भोपाल। कोरोना काल में ट्रेन में टिकट चेक करने का तरीका भी बदल गया है, पिछले एक महीने के अंदर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. जिसे देखते हुए अब भोपाल रेल मंडल सतर्क हो गया और टिकट चेक करने के लिए तकनीक का सहारा ले रहा है. जिससे टिकट को बिना हाथ लगाए ही उसकी जांच हो जाएगी. इस एप का नाम 'टीटीई लॉबी बीपीएल' है. इस ऐप को भोपाल रेल मंडल ने डिजाइन किया है. ये ऐप कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए काफी मददगार साबित होगी.
ट्रेनों की संख्या 12 सितंबर से बढ़ने जा रही है. ऐसी स्थिति में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो संक्रमण का खतरा भी लगातार बना रहेगा. भोपाल रेल मंडल ने इस खतरे से यात्री और टिकट की जांच करने वाले चल टिकट परीक्षकों (टीटीई) को सुरक्षित रखने के लिए 'टीटीई लॉबी बीपीएल' ऐप डिजाइन किया है, जो डेढ़ से दो फीट की दूरी से टिकट स्कैन कर उसकी जांच खुद-ब-खुद कर लेगा. करीब एक महीने पहले ये मोबाइल एप्लीकेशन तैयार करवाया गया था. इसकी उपयोगिता स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ ही और ज्यादा बढ़ गई है.
भोपाल रेल मंडल के 377 टीटीई ने इसे डाउनलोड भी कर लिया है. अब नए ऐप के माध्यम से ही यात्रियों के टिकट की जांच की जाएगी. यह सुरक्षा के लिहाज से भी काफी बेहतर है. ट्रेनों में टिकट की वैधता की जांच के लिए टीटीई यात्री से टिकट चेक करने के लिए अपने ही हाथ से टिकट को छूते हैं. इस दौरान वे न चाहते हुए भी यात्री के संपर्क में आ जाते हैं और यात्री का टिकट हाथ में लेते ही संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. यही वजह है कि इन परिस्थितियों को देखते हुए ही भोपाल रेल मंडल ने इस ऐप को डिजाइन करवाया है.
ये भी पढ़े- उज्जैन के दो छात्रों ने बनाया वंदे भारत ऐप, चीनी ऐप यूसी ब्राउजर को देगा टक्कर
भोपाल रेल मंडल ने समस्त टीटीई के मोबाइलों में ये ऐप डाउनलोड करवा दिया है. अब टीटीई रेल टिकट की जांच करते समय यात्रियों से उनके टिकट अपने हाथ में नहीं लेंगे, बल्कि यात्रियों को दूर से दिखाने के लिए ही कहा जाएगा. जब यात्री दूर से ही टिकट दिखाएंगे तो टीटीई मोबाइल ऐप शुरू हो जाएगा और टिकट को स्कैन कर लेगा. ऐसा करने से टिकट की जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर खुद-ब-खुद आ जाएगी. इस तरह आसानी से टिकट की जांच की जा सकेगी. इस नवाचार से एक दूसरे से शारीरिक दूरी का पालन कर संक्रमण से बचा जा सकेगा.