भोपाल। मध्यप्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ परिवहन विभाग ने एक बड़ी कार्रावाई को अंजाम दिया है. जिसके तहत भोपाल के तीन यार्डों पर परिवहन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई की है.डिप्टी कमिश्नर संजय सोनी की अगवाई में मंडीदीप श्रीराम यार्ड सहित एसएसडब्ल्यूएल और करोद स्थित श्रीराम ट्रांसपोर्ट पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपए 80 लाख रुपए तक का टैक्स वसूलने की आशंका जताई है. साथ ही तीनों यार्डों से बिना टैक्स वाली 400 गाड़ियां मिली हैं.
बता दें कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य राजस्व वसूली है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद रविवार को प्रदेश भर में परिवहन विभाग ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजान दिया है.