भोपाल। सड़क से सोशल मीडिया तक राहुल गांधी ट्रेंड कर रहे हैं. संसद से सदस्यता रद्द होने के बाद उन्हें आम लोगों का समर्थन मिल रहा है. ट्विटर पर राहुल गांधी के समर्थन में 496K से ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस ने आज के दिन को 'ब्लैक डे फॉर डेमोक्रेसी' बताने का जो अभियान छेड़ा है उसके सपोर्ट में 26 हजार से ज्यादा ट्वीट हुए हैं. खुद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, 'मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं.'
-
मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।
">मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 24, 2023
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 24, 2023
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।
ये है मामला: राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं. सूरत कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय से राहुल गांधी के खिलाफ एक अधिसूचना जारी की गई है. इस अधिसूचना के मुताबिक राहुल गांधी को मानहानि केस में सजा सुनाए जाने के दिन से बतौर संसद सदस्य अयोग्य करार किया गया है.
संबंधित खबरों पर डालें एक नजर... |
मोदी सरनेम पर दिया था बयान: राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक में हुई एक सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था. इसी मुद्दे पर मानहानि के मुकदमे में सूरत कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है. इसमें ये बताया गया है कि, सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई 2013 को अपना निर्णय देते हुए कहा था कि, विधायक-सांसद अगर निचली अदालत में दोषी पाया जाता है तो उसी दिन से उसकी सदन से सदस्यता रद्द हो जाएगी. हांलाकि, इसके पहले कोर्ट के अंतिम निर्णय तक ये सदस्यता समाप्त नहीं होती थी.