भोपाल। ओसामा जी, हाफिज जी और अजहर जी, आतंकियों के नाम के आगे जी लगाने का ये सिलसिला दिग्विजय सिंह से होते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक पहुंच चुका है. दिल्ली में बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान भाषण देते वक्त राहुल गांधी के मुंह से जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात आतंकी मसूद अज़हर के लिए मसूद अज़हर जी निकल गया.
हालांकि राहुल गांधी के भाषण को सुनकर ये लगता है कि उन्होंने मसूद अजहर के नाम के आगे जानबूझकर 'जी' नहीं लगाया था, लेकिन उनके फिसली जुबान ने बीजेपी को उन पर निशाना साधने का मौका दे दिया. जब लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका हो तब राहुल का ये बयान बीजेपी के लिए सोने पर सुहागे की तरह है, सो बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर राहुल लव्स टेररिस्ट हैश टैग के साथ ये वीडियो भी पोस्ट कर दिया.
राहुल के इस बयान के सामने आने के बाद जहां कांग्रेस उनके बयान का बचाव कर रही है, तो वहीं बीजेपी इस मुद्दे पर आक्रामक रवैया अपनाए हुए है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का नारा था वक्त है बदलाव का, ये नारा लोकसभा चुनाव तक कितना असर दिखा पाएगा इसका जवाब तो भविष्य के गर्भ में छिपा है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के सुर आतंकियों के प्रति इस तरह बदलते रहे, तो ये तय है कि प्रदेश में दिखे बदलाव को केंद्र तक पहुंचाने में कांग्रेसियों को लोहे के चने चबाने पड़ेंगे.