ETV Bharat / state

रबी फसल उपार्जन की समीक्षा बैठक, किसानों के खातों में जल्द राशि पहुंचाने के निर्देश - भोपाल न्यूज

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शिवराज सरकार के मंत्री लगातार सक्रिय बने हुए हैं और संबंधित विभागों की बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंत्रालय में रबी फसल उपार्जन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

Rabi crop procurement review meeting held in Bhopal
रबी फसल उपार्जन की समीक्षा बैठक में अधिकारी
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:26 PM IST

भोपाल। मंत्रालय में रबी फसल उपार्जन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, इस समीक्षा बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और कृषि मंत्री कमल पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Rabi crop procurement review meeting held in Bhopal
रबी फसल उपार्जन की समीक्षा बैठक में अधिकारी

बैठक में प्रमुख सचिव सहकारिता उमाकांत उमराव, संचालक खाद्य अविनाश लवानिया एवं महाप्रबंधक मार्कफेड श्रीमन शुक्ला उपस्थित रहे. समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है. किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि उपार्जन में जो भी कमियां नजर आ रही हैं, उन्हें शीघ्र ही दूर किया जाए. वहीं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के खातों में फसल भुगतान की राशि शीघ्रता से पहुंचाई जाये.

मंत्री कमल पटेल ने उपार्जन में छोटे किसानों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को पहले एसएमएस भेजकर उपार्जन सुनिश्चित करें. उपार्जन के दौरान फसल की तुलवाई दो बार नहीं की जाए.

तुलवाई में धर्म कांटे की अनुपलब्धता की स्थिति में फ्लैट कांटे का ही उपयोग करें. तुलाई के समय किसान, खरीददार एजेंसी एवं भण्डार-गृह का मालिक एक ही स्थान पर उपस्थित रहें, जिससे दो बार तुलवाने की आवश्यकता न पड़े.

प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष सौ लाख मीट्रिक टन से अधिक रबी उपार्जन का ऐतिहासिक लक्ष्य रखा गया है . विगत दस दिनों में लगभग 20 लाख मीट्रिक टन का उपार्जन कर लिया गया है.

Rabi crop procurement review meeting held in Bhopal
रबी फसल उपार्जन की समीक्षा बैठक में अधिकारी

हरदा में तौल-कांटों की जांच के निर्देश

मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर हरदा जिले में समस्त तौल-कांटों की जांच के निर्देश प्रमुख सचिव ने जारी किये हैं. उन्होंने कहा कि समितियाँ बनाकर कल से ही तौल-कांटों की जांच की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी .

चना, मसूर, सरसों का उपार्जन 29 अप्रैल से

मंत्री पटेल ने 29 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिये. उपार्जन के लिये इस वर्ष 896 केन्द्र बनाये गये हैं. इस वर्ष 120 केन्द्र अधिक बनाये गये हैं.

पिछले साल चना, मसूर, सरसों के उपार्जन के लिये 776 उपार्जन केन्द्र बनाये गये थे. बैठक में प्रमुख सचिव कृषि अजीत केसरी ने बारदानों की उपलब्धता के अनुसार उपार्जन प्रारंभ करने के निर्देश दिये .

किसानों के खाते में समय से पहुंचे राशि

मंत्री राजपूत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के खाते में राशि तत्परता पूर्वक जमा कराई जाये. महाप्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि मार्कफेड और नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा अब तक 565 करोड़ की राशि किसानों के खातों में अंतरित कर दी गई है.

चना उपार्जन में भुगतान न होने पर जांच समिति गठित

मंत्री पटेल ने हरदा जिले के गोदाम-स्तरीय उपार्जन केन्द्र चोकरी एवं धनवाड़ा में वर्ष 2019-20 में किये गये चना उपार्जन की राशि किसानों को देने और भुगतान नहीं होने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये.

प्रमुख सचिव ने बताया कि भुगतान नहीं होने के कारणों की पड़ताल के लिये तीन सदस्यीय जाँच समिति का गठन कर दिया गया है. समिति के अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक केके श्रीवास्तव हैं. समिति में उपायुक्त सहकारिता अरुण मिश्रा और उप महाप्रबंधक राज्य भण्डार गृह निगम यशवंत सिंह तडवला हैं.

उपार्जन की बेहतर कार्रवाई के लिये बधाई

बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश, देश में बेहतर उपार्जन करते हुए दूसरे स्थान पर है. मंत्रियों ने बेहतर उपार्जन व्यवस्था के लिये अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जहाँ कमियाँ हैं, उन्हें शीघ्र ही दूर कर व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाये.

भोपाल। मंत्रालय में रबी फसल उपार्जन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, इस समीक्षा बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और कृषि मंत्री कमल पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Rabi crop procurement review meeting held in Bhopal
रबी फसल उपार्जन की समीक्षा बैठक में अधिकारी

बैठक में प्रमुख सचिव सहकारिता उमाकांत उमराव, संचालक खाद्य अविनाश लवानिया एवं महाप्रबंधक मार्कफेड श्रीमन शुक्ला उपस्थित रहे. समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है. किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि उपार्जन में जो भी कमियां नजर आ रही हैं, उन्हें शीघ्र ही दूर किया जाए. वहीं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के खातों में फसल भुगतान की राशि शीघ्रता से पहुंचाई जाये.

मंत्री कमल पटेल ने उपार्जन में छोटे किसानों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को पहले एसएमएस भेजकर उपार्जन सुनिश्चित करें. उपार्जन के दौरान फसल की तुलवाई दो बार नहीं की जाए.

तुलवाई में धर्म कांटे की अनुपलब्धता की स्थिति में फ्लैट कांटे का ही उपयोग करें. तुलाई के समय किसान, खरीददार एजेंसी एवं भण्डार-गृह का मालिक एक ही स्थान पर उपस्थित रहें, जिससे दो बार तुलवाने की आवश्यकता न पड़े.

प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष सौ लाख मीट्रिक टन से अधिक रबी उपार्जन का ऐतिहासिक लक्ष्य रखा गया है . विगत दस दिनों में लगभग 20 लाख मीट्रिक टन का उपार्जन कर लिया गया है.

Rabi crop procurement review meeting held in Bhopal
रबी फसल उपार्जन की समीक्षा बैठक में अधिकारी

हरदा में तौल-कांटों की जांच के निर्देश

मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर हरदा जिले में समस्त तौल-कांटों की जांच के निर्देश प्रमुख सचिव ने जारी किये हैं. उन्होंने कहा कि समितियाँ बनाकर कल से ही तौल-कांटों की जांच की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी .

चना, मसूर, सरसों का उपार्जन 29 अप्रैल से

मंत्री पटेल ने 29 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिये. उपार्जन के लिये इस वर्ष 896 केन्द्र बनाये गये हैं. इस वर्ष 120 केन्द्र अधिक बनाये गये हैं.

पिछले साल चना, मसूर, सरसों के उपार्जन के लिये 776 उपार्जन केन्द्र बनाये गये थे. बैठक में प्रमुख सचिव कृषि अजीत केसरी ने बारदानों की उपलब्धता के अनुसार उपार्जन प्रारंभ करने के निर्देश दिये .

किसानों के खाते में समय से पहुंचे राशि

मंत्री राजपूत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के खाते में राशि तत्परता पूर्वक जमा कराई जाये. महाप्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि मार्कफेड और नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा अब तक 565 करोड़ की राशि किसानों के खातों में अंतरित कर दी गई है.

चना उपार्जन में भुगतान न होने पर जांच समिति गठित

मंत्री पटेल ने हरदा जिले के गोदाम-स्तरीय उपार्जन केन्द्र चोकरी एवं धनवाड़ा में वर्ष 2019-20 में किये गये चना उपार्जन की राशि किसानों को देने और भुगतान नहीं होने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये.

प्रमुख सचिव ने बताया कि भुगतान नहीं होने के कारणों की पड़ताल के लिये तीन सदस्यीय जाँच समिति का गठन कर दिया गया है. समिति के अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक केके श्रीवास्तव हैं. समिति में उपायुक्त सहकारिता अरुण मिश्रा और उप महाप्रबंधक राज्य भण्डार गृह निगम यशवंत सिंह तडवला हैं.

उपार्जन की बेहतर कार्रवाई के लिये बधाई

बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश, देश में बेहतर उपार्जन करते हुए दूसरे स्थान पर है. मंत्रियों ने बेहतर उपार्जन व्यवस्था के लिये अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जहाँ कमियाँ हैं, उन्हें शीघ्र ही दूर कर व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.