भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल की छठवीं मंजिल से कोरोना पेशेंट ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. मृतक के परिजन का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है. जिसके बाद अब पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच में लग गई है. वहीं मामले पर एसपी विजय खत्री ने बताया कि मृतक का ऑक्सीजन लेवल 70 प्रतिशत तक पहुंच गया था, जिस वजह से वह डिप्रेशन में था.
खिड़की तोड़ सेंटिंग पर चढ़ा था युवक
मामले में एसपी विजय खत्री ने जानकारी दी कि, मृतक का ऑक्सीजन लेवल 70 प्रतिशत तक पहुंच गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एसपी ने यह भी बताया कि मृतक कोरोना बीमारी की वजह से डिप्रेशन में था. लिहाजा सुसाइड के लिए पहले उसने खिड़की का कांच फोड़ा. बिल्डिंग में निर्माण कार्य भी चल रहा है जिस वजह से वहां सेंटिंग लगी हुई है. कोरोना मरीज उसी सेंटिंग पर चढ़ गया था. और फिर वहां से उसने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
हमीदिया अस्पताल की छठी मंजिल से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या
वहीं एसपी ने परिजन के आरोप पर कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, तथ्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.