भोपाल। तथाकथित पत्रकार और नाबालिक बच्चियों के यौन शोषण का आरोपी प्यारे मियां की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. जिला अदालत ने आज चौथी बार प्यारे मियां को श्यामला हिल्स थाना पुलिस को चार दिन के रिमांड पर सौंप दिया है. दरअसल श्यामला हिल्स थाने में भी प्यारे मियां के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. नाबालिग बच्चियों की ओर से पैरवी कर रही महिला वकील को भी धमकियां मिल रही हैं, जिसकी शिकायत वकील ने मिसरोद थाना पुलिस से की है.
आरोपी प्यारे मियां ने अंसल अपार्टमेंट में एक सोसायटी बनाई थी और सोसायटी के नाम पर 60 लाख रुपए की राशि वसूली थी, इस मामले में पुलिस ने प्यारे मियां, उसकी दो पत्नियों और बेटे समेत एक वकील को आरोपी बनाया है. अब पुलिस इस मामले में प्यारे मियां से पूछताछ करेगी और 3 अगस्त को प्यारे मियां को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
नाबालिग बच्चियों की वकील को मिल रहीं धमकियां
इधर यौन शोषण मामले में नाबालिग बच्चियों की ओर से पैरवी कर रहीं महिला वकील साधना पाठक को भी केस छोड़ने की धमकियां मिल रही हैं. महिला वकील साधना पाठक ने बताया कि, उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने मिसरोद थाने में इन धमकी भरे फोन को लेकर शिकायती आवेदन भी दिया है.