भोपाल। मनावर में हुई मॉब लिंचिंग को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि घटना में बीजेपी नेता रमेश जूनापानी का नाम भी सामने आ रहा है. घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
पीसी शर्मा ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई है कि रमेश जूनापानी लेबर कांट्रेक्टर हैं और डेढ़ लाख रुपए के लेन-देन को लेकर ही उन 6 लोगों को जूनापानी ने गांव में बुलाया था और फिर गांव में यह अफवाह फैला दी की यह लोग बच्चा चोर हैं. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर एसपी कलेक्टर को निर्देशित किया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. मनावर में हुई घटना के बाद सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है.