भोपाल। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का जन्मदिन राजधानी में काफी धूमधाम से मनाया गया था, लेकिन इसी दौरान का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें वे बधाई देने आए कार्यकर्ता पर भड़कते दिख रहे हैं. बता दें कि मंत्री पीसी शर्मा का जन्मदिन 3 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर मनाया जाता रहा. इस दौरान कई कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. लेकिन अब कार्यकर्ता पर गुस्सा करते हुए उनका वीडियो वायरल होने पर पीसी शर्मा की जमकर किरकिरी भी हो रही है.
दरअसल जनसंपर्क मंत्री के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम आयोजन किया था. इस कार्यक्रम के दौरान एक कार्यकर्ता मंत्री पीसी शर्मा को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए आया. इस दौरान उसने मंत्री के पैर छूकर उन्हें बधाई दी, लेकिन तभी अचानक मंत्री का पारा गरम हो गया और उन्होंने उसका हाथ पकड़कर झटक दिया और जमकर डांट भी लगा दी. वहीं दूसरे कार्यकर्ता ने जब उन्हें फूल देकर बधाई देने की कोशिश की, तब भी पीसी शर्मा खीजे हुए नजर आए.
कार्यकर्ता को डांट लगाते हुए यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मंत्री पीसी शर्मा की जमकर किरकिरी हो रही है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि सत्ता में आने के बाद मंत्री पीसी शर्मा को घमंड हो गया है. यही वजह है कि जिन कार्यकर्ताओं के दम पर वे मंत्री पद तक पहुंचे हैं, आज उन्हें ही वे अपना गुस्सा दिखा रहे हैं.