भोपाल। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार का बजट पेश किया है, जिस पर जनता से प्रतिक्रिया दी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा होने पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने केंद्र सरकार के बजट की सराहना की है, जबकि कुछ ने पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने पर निराशा जाहिर की है.
लोगों का मानना है कि सरकार को गरीब वर्ग का ध्यान रखना चाहिए था. महंगाई और रोजमर्रा की चीजों में महंगाई से राहत देनी चाहिए थी लेकिन सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर आम लोगों के सामने नई समस्या खड़ी कर दी है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि मोदी सरकार ने जो भी फैसले किए हैं उनमें कहीं न कहीं जनता की भलाई है. मोदी सरकार जनता के हित को देखते हुये काम कर रही है.