भोपाल। प्रशासन एकेडमी द्वारा आयोजित कांग्रेस का इतिहास एग्जीबिशन के आखिरी दिन बवाल हो गया. एग्जीबिशन में लगी तस्वीरों में से एक तस्वीर पर लिखा था, 'जिन्ना के सपनों का पाकिस्तान'. इस तस्वीर में भारत के कई हिस्सों को दिखाया गया था, जिस पर ABVP ने विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया.
एग्जीबिशन में भोपाल के इतिहास में कांग्रेस के योगदान पर अलग-अलग तस्वीरें लगाई गई थीं. इन तस्वीरों में से एक तस्वीर जिन्ना के सपनों का पाकिस्तान लगाई गई थी, जिस पर विरोध जताते हुए ABVP ने प्रशासन एकेडमी के बाहर धरना प्रदर्शन किया. हालांकि विवाद की स्थिति पैदा होते ही प्रबंधन ने तस्वीर को वहां से हटा लिया.
वहीं आयोजक आलोक गुप्ता ने बताया कि एग्जीबिशन स्वतंत्रता संग्राम को लेकर लगाई थी, जिस वक्त भोपाल स्वतंत्र नहीं हो पाया था और भोपाल वासियों ने जिन्ना के इरादों को नाकाम करने में मदद की थी. वहीं बीजेपी नेता किशन सूर्यवंशी ने तस्वीर पर विरोध जताते हुए कहा कि आज जहां देश में हालात इतने संवेदनशील हैं, भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है, ऐसे में इस तरह की तस्वीरें लगाना हिंसा भड़काने का काम कर रहा है.