भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के 3 दिवसीय सत्र के संचालन के लिए विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोरोना काल में सत्र का संचालन और बैठक व्यवस्था पर चर्चा होगी.
बैठक में प्रमुख रूप से सत्ताधारी दल बीजेपी, कांग्रेस, बसपा और सपा के सदस्य शामिल होंगे. इसके अलावा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल रहेंगे.
मध्य प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आगामी 21 सितंबर को आहूत किया जाएगा. इस सत्र में विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा. सत्र के संचालन के लिए विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जहां सुबह 10 बजे विधानसभा में बैठक आयोजित की जाएगी.
इस बैठक में प्रमुख रूप से तीन दिवसीय सत्र संचालन पर चर्चा होगी. विशेष तौर पर सत्र संचालन के लिए कोरोना काल में इंतजाम किए जाने को लेकर सभी दलों से चर्चा की जाएगी. सत्र के दौरान बैठक व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली जाएगी. इसके अलावा सदन की दीर्घा की व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी.
विधानसभा का मानसून सत्र कोरोना की वजह से 20 जुलाई को स्थगित कर दिया गया था. हालांकि विपक्ष लगातार सरकार पर विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव की मांग पर अड़ा था, क्योंकि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के आने के बाद अब तक विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव नहीं हो सका है.,जहां प्रोटेम स्पीकर के जरिए विधानसभा की तमाम कार्रवाई संचालित हो रही हैं.