ETV Bharat / state

स्थापना दिवस : 15 जनवरी से किसान संघर्ष यात्रा निकालेगी कांग्रेस

राजधानी भोपाल में कांग्रेस के स्थापना दिवस और सेवा दल की स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शामिल हुए.

program organized
कार्यक्रम का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 1:23 PM IST

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस का स्थापना दिवस और सेवा दल की स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शामिल हुए. इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि 'प्रदेश में गांव-गांव जाकर सेवा दल के लोग राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करें. इसको लेकर पार्टी एक रणनीति बना रही है. इसके साथ ही किसान संघर्ष यात्रा भी प्रदेश में आयोजित की जाएगी, जो 15 जनवरी तक चलेगी.'

कांग्रेस की किसान संघर्ष यात्रा

देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि 'अगर ये किसानों से टकराएंगे, तो सबक भी सीख लेंगे.' इस दौरान कमलनाथ ने सेवा दल को संबोधित करते हुए कहा कि 'किसानों के लिए हम किसान तिरंगा संघर्ष यात्रा निकालेंगे, जो 15 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान सभी कार्यकर्ता प्रत्येक जिले की मिट्टी और अनाज को लेकर भोपाल लौटेंगे.'

स्थापना दिवस को लेकर कमलनाथ ने कहा कि 'आज पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. आज के दिन ही कांग्रेस की स्थापना हुई थी.' उन्होंने कहा कि 'सेवा दल की बहुत सी पार्टियां राष्ट्रवाद की बात करती हैं. आज पीएम और सीएम को राष्ट्रवाद की बात कहते सुनते हैं, लेकिन उनके पास एक भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं है. अगर एक भी सेनानी हों, तो वह बताएं. देश की आजादी के हाथ में सिर्फ कांग्रेस जनों का ही नाम है. इतिहास के पन्नों में उनकी देशभक्ति आज भी दर्ज है.'

स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
कोरोना की जिम्मेदारी हम क्यों लें, मुझे दुख है कि विधानसभा नहीं चलेगी- कमलनाथ28 दिसंबर से शुरू हुए सत्र को लेकर कमलनाथ ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'सत्ता पक्ष चाहता था कि सदन में कोरोना की जिम्मेदारी हम लें. हम ये लिखकर दें कि सदन में कोरोना होता है, तो उसकी जिम्मेदारी हमारी होगी. हम कैसे लिख कर दे सकते हैं ? सदन हमारे संविधान का बहुत बड़ा अंग है. मुझे दुख है कि विधानसभा नहीं चलेगी.'

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस का स्थापना दिवस और सेवा दल की स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शामिल हुए. इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि 'प्रदेश में गांव-गांव जाकर सेवा दल के लोग राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करें. इसको लेकर पार्टी एक रणनीति बना रही है. इसके साथ ही किसान संघर्ष यात्रा भी प्रदेश में आयोजित की जाएगी, जो 15 जनवरी तक चलेगी.'

कांग्रेस की किसान संघर्ष यात्रा

देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि 'अगर ये किसानों से टकराएंगे, तो सबक भी सीख लेंगे.' इस दौरान कमलनाथ ने सेवा दल को संबोधित करते हुए कहा कि 'किसानों के लिए हम किसान तिरंगा संघर्ष यात्रा निकालेंगे, जो 15 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान सभी कार्यकर्ता प्रत्येक जिले की मिट्टी और अनाज को लेकर भोपाल लौटेंगे.'

स्थापना दिवस को लेकर कमलनाथ ने कहा कि 'आज पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. आज के दिन ही कांग्रेस की स्थापना हुई थी.' उन्होंने कहा कि 'सेवा दल की बहुत सी पार्टियां राष्ट्रवाद की बात करती हैं. आज पीएम और सीएम को राष्ट्रवाद की बात कहते सुनते हैं, लेकिन उनके पास एक भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं है. अगर एक भी सेनानी हों, तो वह बताएं. देश की आजादी के हाथ में सिर्फ कांग्रेस जनों का ही नाम है. इतिहास के पन्नों में उनकी देशभक्ति आज भी दर्ज है.'

स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
कोरोना की जिम्मेदारी हम क्यों लें, मुझे दुख है कि विधानसभा नहीं चलेगी- कमलनाथ28 दिसंबर से शुरू हुए सत्र को लेकर कमलनाथ ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'सत्ता पक्ष चाहता था कि सदन में कोरोना की जिम्मेदारी हम लें. हम ये लिखकर दें कि सदन में कोरोना होता है, तो उसकी जिम्मेदारी हमारी होगी. हम कैसे लिख कर दे सकते हैं ? सदन हमारे संविधान का बहुत बड़ा अंग है. मुझे दुख है कि विधानसभा नहीं चलेगी.'
Last Updated : Dec 28, 2020, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.