भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस अब गिरफ्त में आए गुंडे, बदमाशों और आरोपियों का जुलूस नहीं निकाल पाएगी, जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं. सभी जिला कप्तानों को आदेश जारी कर पुलिस मुख्यालय ने अब आम जनता के बीच गुंडे और बदमाशों का जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है.
सभी जिलों के अधिकारियों को दिए गए निर्देश
पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी करते हुए साफ तौर पर कहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए किसी भी गुंडे, बदमाश, संदेही या फिर आरोपी का जनता के बीच जुलूस नहीं निकाला जाएगा. इसी को लेकर सभी जिलों के एसपी और मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. अब पुलिस मुख्यालय ने जुलूस निकाले जाने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है.
भोपाल में हथियारों से लैस बदमाश पहुंचे युवक पर हमला करने, CCTV कैमरा देख हुए फरार
मानव अधिकार कार्यकर्ताओं ने की थी मांग
आमतौर पर आम जनता के बीच दहशत फैलाने वाले गुंडे और बदमाशों को जब पुलिस गिरफ्तार करती थी, तो लोगों के बीच ही उनका खौफ खत्म करने के लिए जुलूस निकाला जाता था. इसी को लेकर मानव अधिकार कार्यकर्ताओं ने शासन से मांग की थी कि, इस तरह का जुलूस नहीं निकाला जाना चाहिए. इसी मांग पर अब पुलिस मुख्यालय ने गुंडे और बदमाशों के जुलूस पर रोक लगा दी है.