भोपाल| राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शहर में हो रही रिमझिम बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है, जबकि मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सक्रिय है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चलते प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश की संभावना है. शहर में हो रही बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. मालवा और बुंदेलखंड में बीते 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई है. सूखी पड़ी नदियां एक बार फिर से जीवित हो गई हैं. राजधानी में गुरुवार को सुबह से कुछ इलाकों में रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में आगामी 24 घंटों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. राज्य में मानसूनी बारिश का दौर जारी है.