भोपाल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जेल में बंद कैदियों से मुलाकात के प्रतिबंध की अवधि को 1 महीने और बढ़ा दिया गया है. वही प्रदेश भर में सभी सिनेमाघरों को भी आगामी आदेश तक बंद रखने का राज्य शासन ने निर्णय लिया है.
जेल डीजी संजय चौधरी ने जारी किए निर्देश
30 जून तक जेल में बंदियों से उनके परिजन नहीं मिल पाएंगे. जेल डीजी संजय चौधरी ने इस संबंध में सभी जेल अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं. पत्र में सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि जेल में बंदियों और उनके परिजनों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुलाकात के प्रतिबंध को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है.
सिनेमा घर आगामी आदेश तक बंद रहेंगे
लॉकडाउन 5.0 में भले ही मार्केट और आवागमन को खोल दिया गया हो लेकिन सिनेमाघरों को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. राज्य शासन ने प्रदेश में संचालित सभी सिनेमाघरों को आगामी आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है. वाणिज्य कर विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, इसमें कहा गया है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के 30 मई को जारी आदेश के तहत फिलहाल सिनेमा घर बंद रखे जाए.