ETV Bharat / state

इंदौर में अगले माह होने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेंगे राष्ट्रपति मुर्मू व PM मोदी - ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने की योजना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (President Murmu and PM Modi) अगले महीने इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Divas convention) में शिरकत करेंगे. अगले महीने इंदौर में 8 से12 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के साथ-साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की मेजबानी की तैयारियों की समीक्षा के लिए भोपाल में बैठक आयोजित हुई. भोपाल में तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की.

Pravasi Bhartiya Divas convention
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेंगे राष्ट्रपति व PM मोदी
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 3:57 PM IST

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेंगे राष्ट्रपति व PM मोदी

भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश का गौरव कहे जाने वाले इंदौर में देश और दुनिया के विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी. अगले माह 8 जनवरी से प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन प्रारंभ होगा, जिसमें 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे और डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. वहीं 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार वितरित करेंगी. इसके अगले दिनों में 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी. जिसमें ढाई हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे.

सीएम शिवराज ने ली समीक्षा बैठक : इसके लिए आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी माह मध्य प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट केवल प्रवासी भारतीय विभाग और उद्योग विभाग के ही कार्यक्रम नहीं हैं, बल्कि इन्हें सुचारू रूप से संपन्न किए जाने का दायित्व सभी संबंधित विभागों का है. प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश की खूबियों को विभिन्न देशों से आ रहे अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण अवसर है. इन्वेस्टर्स समिट प्रदेश में नए निवेश को लाने का माध्यम है. हम सभी का दायित्व है कि मध्य प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश लाने के प्रयासों को सफल बनाएं.

14 देशों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे इंदौर : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 14 देशों कनाडा, जापान, आस्ट्रेलिया, फ्रांस, मॉरीशस, जिम्बाब्वे, इजराइल, सिंगापुर, फिजी, कोरिया, जाम्बिया, कंबोडिया, तंजानिया और फिनलैंड के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसकी थीम फ्यूचर रेडी मध्य प्रदेश रखी गई है. इंदौर में पांच दिवसीय प्रदर्शनी आठ जनवरी से शुरू होगी. पहले दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रमुख उद्योगपति संबोधित करेंगे. एडवांटेज मध्य प्रदेश विषय पर फिल्म का प्रदर्शन होगा.

एक बार फिर MP आएंगे मोदी, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में होंगे शामिल, इंदौर में होगा आयोजन

ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने की योजना बनाई : इंदौर में आयोजित होने वाली प्रवासी भारतीय जी-20 सम्मेलन को लेकर जिला प्रशासन नगर निगम सहित पुलिस विभाग कार्ययोजना बनाने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में महापौर और पुलिस कमिश्नर द्वारा संयुक्त रूप से बैठक आयोजित कर यातायात से लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान महापौर ने पुलिस अधिकारियों को विभिन्न तरह के दिशा-निर्देश भी दिए है. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा वा महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा समाज संगठन और एनजीओ के साथ बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर का कहना था कि शहर में जो आयोजन होना है. उनमें यातायात व्यवस्था सुगमता से संचालित हो सके, इसके लिए यह बैठक आयोजित की गई. महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा चर्चा के दौरान कहा गया कि यातायात मित्र के नाम से योजना बनाई गई है ताकि वीआईपी को कार्यक्रम स्थल तक आने से लेकर जाने तक और शहर का यातायात पूर्ण रूप से संचालित होता रहे.

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेंगे राष्ट्रपति व PM मोदी

भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश का गौरव कहे जाने वाले इंदौर में देश और दुनिया के विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी. अगले माह 8 जनवरी से प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन प्रारंभ होगा, जिसमें 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे और डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. वहीं 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार वितरित करेंगी. इसके अगले दिनों में 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी. जिसमें ढाई हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे.

सीएम शिवराज ने ली समीक्षा बैठक : इसके लिए आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी माह मध्य प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट केवल प्रवासी भारतीय विभाग और उद्योग विभाग के ही कार्यक्रम नहीं हैं, बल्कि इन्हें सुचारू रूप से संपन्न किए जाने का दायित्व सभी संबंधित विभागों का है. प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश की खूबियों को विभिन्न देशों से आ रहे अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण अवसर है. इन्वेस्टर्स समिट प्रदेश में नए निवेश को लाने का माध्यम है. हम सभी का दायित्व है कि मध्य प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश लाने के प्रयासों को सफल बनाएं.

14 देशों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे इंदौर : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 14 देशों कनाडा, जापान, आस्ट्रेलिया, फ्रांस, मॉरीशस, जिम्बाब्वे, इजराइल, सिंगापुर, फिजी, कोरिया, जाम्बिया, कंबोडिया, तंजानिया और फिनलैंड के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसकी थीम फ्यूचर रेडी मध्य प्रदेश रखी गई है. इंदौर में पांच दिवसीय प्रदर्शनी आठ जनवरी से शुरू होगी. पहले दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रमुख उद्योगपति संबोधित करेंगे. एडवांटेज मध्य प्रदेश विषय पर फिल्म का प्रदर्शन होगा.

एक बार फिर MP आएंगे मोदी, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में होंगे शामिल, इंदौर में होगा आयोजन

ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने की योजना बनाई : इंदौर में आयोजित होने वाली प्रवासी भारतीय जी-20 सम्मेलन को लेकर जिला प्रशासन नगर निगम सहित पुलिस विभाग कार्ययोजना बनाने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में महापौर और पुलिस कमिश्नर द्वारा संयुक्त रूप से बैठक आयोजित कर यातायात से लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान महापौर ने पुलिस अधिकारियों को विभिन्न तरह के दिशा-निर्देश भी दिए है. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा वा महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा समाज संगठन और एनजीओ के साथ बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर का कहना था कि शहर में जो आयोजन होना है. उनमें यातायात व्यवस्था सुगमता से संचालित हो सके, इसके लिए यह बैठक आयोजित की गई. महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा चर्चा के दौरान कहा गया कि यातायात मित्र के नाम से योजना बनाई गई है ताकि वीआईपी को कार्यक्रम स्थल तक आने से लेकर जाने तक और शहर का यातायात पूर्ण रूप से संचालित होता रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.