ETV Bharat / state

'द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर' फेस्टिवल के आयोजन में ख्वाबीदा की प्रस्तुति, लोगों ने लिया लुत्फ - The Great Indian Film and Literature Festival in bhopal

राजधानी भोपाल में 'द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर' फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें 4 तरह की अलग-अलग कहानियों से समाज को संदेश दिया गया.

Presentation of Khwabida
ख्वाबीदा की प्रस्तुति
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 12:35 PM IST

भोपाल। भारत भवन में 2 दिसंबर से शुरू हुए 'द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर' फेस्टिवल ( जिफलीफ) के आयोजन में इंदौर से आई नितिशा अग्रवाल और दीक्षा सूद ने ख्वाबीदा की प्रस्तुति दी, जिसमें कबीर भजन से समाज को संदेश दिया गया.

'द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर' फेस्टिवल में ख्वाबीदा की प्रस्तुति

इस म्यूजिकल स्टोरी में 4 कहानियां शामिल हैं, जो अंत में एक हो जाती हैं. आर्या घरेलू महिलाएं, जो समस्याओं में उलझी रहती है. दूसरा किसान, जो कर्ज से परेशान है. तीसरी कहानी नक्सल समस्या और गरीब की है. वहीं चौथी कहानी सोनी महिवाल की थी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. ये समारोह संस्कृति विभाग और मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग के सहयोग से हो रहा है.

भोपाल। भारत भवन में 2 दिसंबर से शुरू हुए 'द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर' फेस्टिवल ( जिफलीफ) के आयोजन में इंदौर से आई नितिशा अग्रवाल और दीक्षा सूद ने ख्वाबीदा की प्रस्तुति दी, जिसमें कबीर भजन से समाज को संदेश दिया गया.

'द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर' फेस्टिवल में ख्वाबीदा की प्रस्तुति

इस म्यूजिकल स्टोरी में 4 कहानियां शामिल हैं, जो अंत में एक हो जाती हैं. आर्या घरेलू महिलाएं, जो समस्याओं में उलझी रहती है. दूसरा किसान, जो कर्ज से परेशान है. तीसरी कहानी नक्सल समस्या और गरीब की है. वहीं चौथी कहानी सोनी महिवाल की थी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. ये समारोह संस्कृति विभाग और मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग के सहयोग से हो रहा है.

Intro: आठवें द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल( जिफलीफ) की दूसरी प्रस्तुति में इंदौर की नितिशा अग्रवाल और दीक्षा सूद ने ख्वाबीदा की प्रस्तुति की जिसमें कबीर भजन सोनी महिवाल की स्टोरी से समाज पर प्रहार किया गया


Body:इस म्यूजिकल स्टोरी टेलिंग के अंतर्गत नितिशा आर्य को बंजारी स्टोरी सुनाती है जिसमें 4 कहानियां शामिल है जो अंत में एक हो जाती हैं आर्या घरेलू महिलाएं जो समस्याओं में उलझी है मुख्तियार कर्ज से परेशान है वह कैसा किसान है जो साहूकार से भी परेशान है तीसरी कहानी नक्सल समस्या व गरीब की है चौथी कहानी सोनी महिवाल की थी


Conclusion: ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल की प्रस्तुति ख्वाबीदा को सुनने के लिए सैकड़ों लोगों की लाइन लगी रही जिन्हें सुनने को मिल गया वह आत्ममुग्ध हो गए ज्ञात रहे यह समारोह संस्कृति विभाग और मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग के सहयोग से हो रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.