ETV Bharat / state

RS ELECTION: तैयारी पूरी, वोटिंग से पहले होगी विधायकों की स्क्रीनिंग

कल शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान की तैयारी पूरी है. कोरना संक्रमण से बचने के लिए विधानसभा में सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक पीआर मीणा एक दिन पहले विधानसभा के मतदान स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं.

madhya pradesh Assembly building
मध्यप्रदेश विधानसभा भवन
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 5:48 PM IST

भोपाल। राज्यसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मध्यप्रदेश विधान सभा सचिवालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्यसभा की 3 सीटों के लिए मतदान इस बार सेंट्रल हॉल में कराया जाएगा. मतदान के पहले सभी विधायकों को स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. सभी विधायकों कल से बॉडी टेंपरेचर नापा जाएगा, साथ ही ऑक्सीमीटर से भी चेक किया जाएगा. सभी विधायकों को मतदान के पहले नो कोविड कॉन्टेक्ट डिक्लेरेशन देना होगा.

राज्यसभा चुनाव को लेकर विधानसभा सचिवालय ने पुख्ता तैयारियां की हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे विधानसभा परिसर का सैनिटाइजेशन किया गया है. राज्यसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक पीआर मीणा एक दिन पहले विधानसभा के मतदान स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं.

राज्यसभा चुनाव की तैयारी पूरी

सिर्फ इन्हें मिलेगी एंट्री

कोरोना संक्रमण को देखते हुए तय किया गया है कि चुनाव के दौरान विधानसभा परिसर में गेट से एंट्री सिर्फ ड्यूटी में लगे कर्मचारी, अधिकारियों और विधायकों को ही दी जाएगी. विधायक के साथ आने वाले उनके निजी सहायक, ड्राइवर, गनमैन और अन्य स्टाफ को विधानसभा के बाहर ही रुकने की व्यवस्था की जाएगी.

कैसी रहेगी मतदान की व्यवस्था

राज्यसभा चुनाव के लिए एक-एक विधायक को वोट डालने की अनुमति दी जाएगी. ज्यादा विधायक आने पर सभी को हॉल में कुर्सियों पर बैठाया जाएगा. कुर्सियों के बीच में पर्याप्त स्पेस दिया जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. मेन गेट से भी एक-एक विधायक को ही प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है.

कुणाल चौधरी डाक मतपत्र से डालेंगे वोट

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी कोरोना संक्रमित हैं, उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, इसकी वजह से विधायक कुणाल चौधरी अपना वोट डालने विधानसभा नहीं जा पाएंगे. उनका बोर्ड डाक मतपत्र से डाला जाएगा, इसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा था, इसमें चुनाव आयोग ने रिटर्निंग ऑफिसर से कहा है, स्वास्थ्य अधिकारी डाक मत पत्र लेकर बीमार या संक्रमित विधायकों के पास अस्पताल में जाएगा. स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों के साथ मरीज को दस्ताने पहनाकर मतदान कराएगा और उसी लिफाफे में बंद कर रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपा जाएगा.

विधान सभा सचिवालय के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया, अगर मतदान के दौरान कोई कोरोना संदिग्ध पाया जाता है तो उससे पीपीई किट से मतदान कराया जाएगा इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पर्याप्त व्यवस्था ही की है.

भोपाल। राज्यसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मध्यप्रदेश विधान सभा सचिवालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्यसभा की 3 सीटों के लिए मतदान इस बार सेंट्रल हॉल में कराया जाएगा. मतदान के पहले सभी विधायकों को स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. सभी विधायकों कल से बॉडी टेंपरेचर नापा जाएगा, साथ ही ऑक्सीमीटर से भी चेक किया जाएगा. सभी विधायकों को मतदान के पहले नो कोविड कॉन्टेक्ट डिक्लेरेशन देना होगा.

राज्यसभा चुनाव को लेकर विधानसभा सचिवालय ने पुख्ता तैयारियां की हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे विधानसभा परिसर का सैनिटाइजेशन किया गया है. राज्यसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक पीआर मीणा एक दिन पहले विधानसभा के मतदान स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं.

राज्यसभा चुनाव की तैयारी पूरी

सिर्फ इन्हें मिलेगी एंट्री

कोरोना संक्रमण को देखते हुए तय किया गया है कि चुनाव के दौरान विधानसभा परिसर में गेट से एंट्री सिर्फ ड्यूटी में लगे कर्मचारी, अधिकारियों और विधायकों को ही दी जाएगी. विधायक के साथ आने वाले उनके निजी सहायक, ड्राइवर, गनमैन और अन्य स्टाफ को विधानसभा के बाहर ही रुकने की व्यवस्था की जाएगी.

कैसी रहेगी मतदान की व्यवस्था

राज्यसभा चुनाव के लिए एक-एक विधायक को वोट डालने की अनुमति दी जाएगी. ज्यादा विधायक आने पर सभी को हॉल में कुर्सियों पर बैठाया जाएगा. कुर्सियों के बीच में पर्याप्त स्पेस दिया जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. मेन गेट से भी एक-एक विधायक को ही प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है.

कुणाल चौधरी डाक मतपत्र से डालेंगे वोट

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी कोरोना संक्रमित हैं, उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, इसकी वजह से विधायक कुणाल चौधरी अपना वोट डालने विधानसभा नहीं जा पाएंगे. उनका बोर्ड डाक मतपत्र से डाला जाएगा, इसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा था, इसमें चुनाव आयोग ने रिटर्निंग ऑफिसर से कहा है, स्वास्थ्य अधिकारी डाक मत पत्र लेकर बीमार या संक्रमित विधायकों के पास अस्पताल में जाएगा. स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों के साथ मरीज को दस्ताने पहनाकर मतदान कराएगा और उसी लिफाफे में बंद कर रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपा जाएगा.

विधान सभा सचिवालय के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया, अगर मतदान के दौरान कोई कोरोना संदिग्ध पाया जाता है तो उससे पीपीई किट से मतदान कराया जाएगा इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पर्याप्त व्यवस्था ही की है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.