भोपाल। एमपी में कोरोना संक्रमण की 'सुनामी' नजर आ रही है. दिन-ब-दिन मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन शिवराज सरकार को शायद इस महामारी का खौफ नहीं, तभी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार (mass surya namaskar) का आयोजन किया जा रहा है. युवा दिवस पर सभी स्कूलों के साथ जगह-जगह योग का आयोजन कर सूर्य नमस्कार किया जाता है, इस बार भी यह कार्यक्रम होगा. लेकिन कहने को सरकार ने इसके लिए स्वैच्छिक अनुमति प्रदान की है, जो स्कूल सूर्य नमस्कार और योग करना चाहते हैं वहां बच्चे योग कर सकते हैं. और मुख्य रूप से कोई बड़ा आयोजन इस दौरान नहीं होगा. वहीं 12 जनवरी(Youth Day in MP) को ही सरकार ने स्वरोजगार दिवस मनाने का लक्ष्य रखा है. कांग्रेस ने इन आयोजनों पर सवाल उठाए हैं.
![bhopal latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-yoga_11012022161638_1101f_1641897998_1008.jpg)
स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार की तैयारी
हर साल एमपी सरकार स्वामी विवेकानंद की जयंती (Swami Vivekananda birth anniversary) धूमधाम से मनाती है. इस दिन सूर्य नमस्कार करते हुए योग किया जाता है. स्कूलों में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन (surya namaskar in mp school) होता है. इस बार भी स्कूलों में ये आयोजन होगा, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के बीच हो रहे कार्यक्रम को लेकर संशय बना हुआ है. स्कूलों में इसे लेकर अभ्यास भी शुरू हो गया है, हालांकि सरकार इस दौरान कोरोना गाइडलाइन (MP corona guideline) का पालन किए जाने की बात कर रही है. साथ ही कार्यक्रम में भागीदारी को पूरी तरह से स्वैच्छिक बताया है. छात्र अपनी मर्जी से इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं.
ऐच्छिक होगी भागीदारी
माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा नुकसान हो सकता है. ऐसे माहौल में जब संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है, यह आयोजन होता है तो इसमें लाखों की संख्या में प्रदेश भर में बच्चे एकत्रित होंगे. जितनी ज्यादा भीड़, कोरोना विस्फोट का उतना ज्यादा डर होगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐच्छिक रूप से सूर्य नमस्कार करने की बात कह रहे हैं. भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना का कहना है कि फिलहाल सभी स्कूलों को अनिवार्य रूप से सूर्य नमस्कार में शामिल होने का कोई आदेश नहीं दिया गया है. जो स्कूल आयोजन करना चाहे करें, जो वर्चुअल सूर्य नमस्कार करना चाहे, वह भी कर सकते हैं. एक ओर जहां स्कूलों में इसको लेकर अभ्यास शुरू हो गया है, वही कई योग सेंटरों पर भी लोग प्रैक्टिस में जुटे हैं.
-
#SwamiVivekananda जी की जयंती 12 जनवरी प्रदेश में रोजगार दिवस के तौर पर मनाई जाएगी।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर होने वाले रोजगार मेलों में 5 लाख 26 हजार युवाओं को स्वरोजगार योजना के तहत स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। pic.twitter.com/qPvpxy5qqT
">#SwamiVivekananda जी की जयंती 12 जनवरी प्रदेश में रोजगार दिवस के तौर पर मनाई जाएगी।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 11, 2022
इस अवसर पर होने वाले रोजगार मेलों में 5 लाख 26 हजार युवाओं को स्वरोजगार योजना के तहत स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। pic.twitter.com/qPvpxy5qqT#SwamiVivekananda जी की जयंती 12 जनवरी प्रदेश में रोजगार दिवस के तौर पर मनाई जाएगी।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 11, 2022
इस अवसर पर होने वाले रोजगार मेलों में 5 लाख 26 हजार युवाओं को स्वरोजगार योजना के तहत स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। pic.twitter.com/qPvpxy5qqT
5 लाख युवाओं को दिए जाएंगे रोजगार स्वीकृति पत्र
युवा दिवस पर एमपी सरकार रोजगार मेला (MP Employment Fair) का भी आयोजन करने जा रही है, जिसके बारे में जानकारी देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत हम नौजवानों को रोजगार के लिए प्रेरित करें और संसाधान उपलब्ध कराएं. प्रदेश में 5 लाख 26 हजार लोगों को रोजगार मेले के स्वीकृति पत्र (employment acceptance letter) दिए जाएंगे. कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पालन किए जाने की बात कही जा रही है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में रहेंगे और मंत्रीगण अपने प्रभार के जिले में रहेंगे. मुख्यमंत्री भोपाल के मिंटो हॉल से वर्चुअली सभी से जुड़ेंगे. कोविड को देखते हुए हितग्राहियों को एक स्थान पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा. कार्यक्रम में विधायक प्रभारी मंत्री बात रखेंगे, उसके बाद स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर कलेक्टर के माध्यम से होगा.
![bhopal latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14157981_yoga.jpg)
कांग्रेस का कार्यक्रम से एतराज
इधर कांग्रेस इस मामले में सरकार को घेर रही है. कांग्रेस का कहना है कि एक ओर कोरोना संक्रमण लगातार पैर-पसार रहा है और बच्चे भी लगातार प्रभावित हो रहे हैं. सरकार को स्कूलों को बंद करने का फैसला लेना चाहिए था और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करनी थी, लेकिन सरकार युवाओं के लिए रोजगार मेले और सामूहिक सूर्य नमस्कार जैसे आयोजन को अनुमति देकर इस बीमारी को बढ़ा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की मंशा है कि बीमारी बढ़े और प्राइवेट अस्पतालों को फायदा हो. बता दें कि दो दिन पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा था कि राज्य सरकार के बेतुके फैसलों से प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन का मजाक उड़ रहा है.
MP Corona Update: तीसरी लहर में 10वीं मौत, इंदौर में 948 संक्रमित, भोपाल में 562 कोरोना मरीज मिले
सिर्फ जनता के लिए पाबंदियां, सरकारी कार्यक्रम से नहीं फैलता संक्रमण?
सीएम शिवराज सिंह रोजाना कोरोना की समीक्षा करते हैं, लेकिन सिर्फ जनता को ही ज्ञान देकर कोरम पूरा कर लेते हैं. अभी हाल ही में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कई प्रतिबंध लगाए गए हैं, लेकिन यह सिर्फ आम जनता के लिए लगते हैं. तभी तो सरकारी आयोजन पर किसी तरह की रोक नजर नहीं आती है. सवाल ये उठता है कि रोजगार मेला और सामूहिक सूर्य नमस्कार जैसे आयोजन से क्या संक्रमण नहीं फैलेगा.