भोपाल। मध्य प्रदेश में सियासी संकट खत्म होने के बाद खाली हुई 25 विधानसभा सीटों पर एक साथ जून में उपचुनाव हो सकते हैं. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी कलेक्टरों को मतदाता सूची और मतदान केंद्रों का परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं.
मध्य प्रदेश के दो विधायकों के निधन और कांग्रेस के बागी विधायकों के इस्तीफे से 25 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. प्रदेश में जोरा विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा और आगर विधानसभा सीट भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन की वजह से खाली हुई हैं. यहां जून के अंतिम सप्ताह के पहले चुनाव कराए जाने हैं.
22 विधायकों के इस्तीफे मंजूर होने के बाद खाली हुई सीटों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. इन सीटों पर भी उपचुनाव 24 जून को कराए जा सकते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि यदि केंद्र बढ़ाने स्थान परिवर्तन की आवश्यकता है तो प्रस्ताव भेजें, ताकि समय सीमा में कार्रवाई की जा सके.
यहां होंगे उपचुनाव
जोरा, आगर (अनुसूचित जाति), ग्वालियर, डबरा(अजा), बम्होरी, सुरखी, सांची(अजा), सांवेर, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबा(अजा), मेहगांव, गोहद (अजा), ग्वालियर पूर्व, भांडेर (अजा), करेरा (अजा), पोहरी, अशोकनगर (अजा), मुंगावली अनूपपुर (अजजा), हाटपिपलिया बदनावर सुवासरा.