भोपाल। मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव का बिगुल बज चुका है, इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात किया. साथ ही उपचुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया.
दरअसल विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम के बाद अब केंद्रीय संगठन कोई रिस्क लेना नहीं चाहता है. शायद यही वजह है कि, 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की कमान केंद्रीय नेतृत्व अपने हाथ में ले रहा है, दो दिन के दौरे पर बीएल संतोष ने पांचों संगठन महामंत्री प्रदेश के सभी मंत्रियों और विधानसभा उपचुनाव वाली सीटों के प्रभार विधायक और सांसदों के अलावा चुनाव संचालन समिति, विस्तारक ,चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों के साथ बुधवार दोपहर से लेकर देर रात तक बैठक की.
बता दे कि, बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने पदाधिकारियों को सख्त निर्देशित किया गया है कि, किसी भी हालत में चुनाव को जीतना है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर अलग-अलग पदाधिकारियों से चर्चा कर विधानसभा उपचुनाव जीतने का मंत्र दिया है.