भोपाल। आखिरकार उपचुनाव में जीत के करीब 53 दिन बाद शिवराज सरकार का कैबिनेट विस्तार आज होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह शपथ ग्रहण बेहद सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक रविवार को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में 2 या 3 मंत्री ही शपथ ले सकते हैं. हालांकि अभी नामों को सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन इनमे सबसे आगे गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट का नाम है.
![Oath taking ceremony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10101326_thumbn.png)
सादगी से होगा शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण बेहद सादगी भरे कार्यक्रम में होगा. इसमे मुख्यमंत्री और मंत्री रहेंगे. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया का अभी तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं होने की वजह से उनका आज शपथ ग्रहण समारोह में होना शायद मुश्किल है. इससे पहले हुए दोनों शपथ ग्रहण समारोहों में ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे थे.