भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर के बाद भोपाल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राजधानी भोपाल के स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने की पुख्ता व्य्वस्था कर ली है. राजधानी को कोरोना से लड़ने के लिए किए गए उपायों पर बात की गई. जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया की जिले में क्या तैयारियां की गई हैं.
बता दें भोपाल के जिला अस्पताल और एम्स में करीब 350 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई हैं. इसके अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल्स की भी मदद दी जा रही है. कोरोना वायरस से पीड़ित के परिजनों और संदिग्ध को उनके घरों मैं क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.