भोपाल। मध्यप्रदेश में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. केरल में भले ही मानसून समय से पहुंच गया हो, लेकिन इसके आगे बढ़ने की रफ्तार धीमी हो गई है. मानसून कर्नाटक में अटक गया है. इस कारण प्रदेश में प्री मानसून की बारिश पर ब्रेक लग गया है. उत्तरप्रदेश में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने से ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड में गर्मी बढ़ गई है.
10 दिन तक बारिश के आसार नहीं : मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक अभी 10 दिन तक बारिश के आसार नहीं हैं. अगले चार दिन तक भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड में पारा और ऊपर जाएगा. खजुराहो में शुक्रवार को अधिकतम टेम्प्रेचर 46 डिग्री तक पहुंच गया. पचमढ़ी को छोड़कर सभी इलाकों में दिन का तापमान 40 के पार चला गया है. अभी कहीं-कहीं बादल हैं, लेकिन नमी नहीं मिलने से बारिश नहीं हो रही है.
अभी कर्नाटक में स्थिर हो गया मानसून : वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मानसून अभी कर्नाटक के दक्षिणी हिस्से में है. यह आगे नहीं बढ़ रहा. वहीं पर स्थिर हो गया है. वर्तमान में अगले 10 दिन तक मानसून की गति धीमी रहने की संभावना है. अब यह 16 जून तक ही एक्टिव होकर मध्यप्रदेश पहुंच सकता है. इसके बाद ही कुछ राहत रहेगी.
Fraud in Indore : वाशिंगटन से एमबीबीएस कराने के नाम पर स्टूडेंट्स से ढाई करोड़ ठगे, ठग गिरफ्तार
भोपाल-इंदौर में अब बारिश की संभावना : 16 जून के बाद ही पाकिस्तान से हवाएं (पश्चिमी विक्षोभ) नहीं आ रही हैं. इससे कहीं कोई नमी नहीं है. ट्रफ लाइन भी नहीं है. दक्षिण पूर्वी उत्तरप्रदेश में लो प्रेशर एरिया बन रहा है. इसके कारण मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड में पारा ज्यादा चढ़ गया है. ग्वालियर, चंबल, भिंड, दतिया, शिवपुरी, छतरपुर, खजुराहो और निवाड़ी में हीट वेव चल रही है. यहां अगले दो दिन लू चलेगी. प्रदेश भर में चार दिन तक अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री के आसपास रह सकता है. करीब 4 दिन बाद तापमान तो कम होगा, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.