भोपाल। निगम की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के बाद गुमठी में रहने वाले लोगों के लिए पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने रसोई शुरू की है, जिसमें बेरोजगार हुए लोग को भर पेट खाना मिल सकेगा. सिंह का कहना है कि वे अतिक्रमण हटाने के विरोध में नहीं है, लेकिन इस कार्रवाई से बेरोजगार हुए लोगों को पहले अन्य स्थान पर विस्थापित करना चाहिए था.
आपको बता दें कि पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह गुमटियां हटाने की कार्रवाई को लेकर सहमत नहीं थे, जिसके चलते वे कई बार निगम की अतिक्रमण दस्ते को खाली हाथ लौटा चुके थे. लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते उनको अपने हाथ खड़े करने पड़े. निगम ने एमपी नगर की गुमटियों को तोड़ दिया है, जिसके बाद से लगातार बीजेपी नेता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.