भोपाल। राजगढ़ के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोर्वधन सिंह दांगी के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कमला नगर थाने पर देर रात तक धरना दिया. लेकिन कई घंटों तक मामला दर्ज नहीं किए जाने के बाद वे काफी नाराज नजर आ आई. यहां तक साध्वी अपने कार्यकर्ताओं पर भी गुस्सा करती देखी गई. देर रात बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से फोन पर हुई बातचीत के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपना धरना समाप्त कर दिया, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वो मामले को संसद में उठाएगी.
साध्वी की नहीं सुनी पुलिस ने...
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रही थी. लेकिन जब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो वो काफी आक्रोशित हो गई. साध्वी की पुलिस से मामला दर्ज किए जाने को लेकर बहस भी हुई. इसके बावजूद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. प्रज्ञा ठाकुर ने चेतावनी दी है कि वो मामले को हाई लेवल तक ले जाएंगी. उनकी कोशिश होगी कि वे अब इस मामले में संसद से ही कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाएं.
प्रज्ञा ठाकुर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए साफ तौर पर मना कर दिया और पूछने पर मामला दर्ज करने का कारण भी नहीं बताया.
अगर कोई घटना हुई तो कांग्रेस जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक के द्वारा मुझे जिंदा जलाने की धमकी दी गई है. लेकिन उनके खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अगर भोपाल या देशभर में किसी भी जगह उनके साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए सीधे तौर पर कांग्रेस जिम्मेदार होगी.
कांग्रेस की मानसिकता जिंदा जलाने की
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जिंदा जलाने की कांग्रेस नेताओं की मानसिकता के लोग अगर इसी तरह से खुले तौर पर घूमते रहे तो वो दिन दूर नहीं है. जब कई तरह की घटनाएं प्रदेश और भोपाल में घटित होंगी. उन्होंने कहा कि चाहे उत्तर प्रदेश की घटना हो या मध्य प्रदेश की कोई घटना हो वो इस तरह की मानसिकता का विरोध करती रहेंगी.
प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर खत्म किया धरना !
सूत्रों के अनुसार सांसद ने अपना धरना प्रदेश नेतृत्व के आदेश के बाद खत्म किया. धरना समाप्त करने के बाद साध्वी ने कहा कि यहां से एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है, तो कोई दिक्कत नहीं. अब ऊपरी स्तर से एफआईआर दर्ज कराएंगे.