भोपाल। बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और दो निर्दलीय विधायकों के बाद एक और विधायक प्रदीप जायसवाल भी बीजेपी के खेमे में पहुंच गए हैं, उन्होंने कहा कि, राज्यसभा चुनाव में उनका वोट बीजेपी को जाएगा. हालांकि वो बीजेपी के भोज में शामिल नहीं हो सके थे, इसलिए आज बैठक में आए हैं.
प्रदीप जायसवाल कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री रहे हैं, उन्होंने कहा कि, वो शिवराज सरकार के साथ हैं. बीजेपी विधायक दल की बैठक में निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा और बसपा विधायक रामबाई भी पहुंचीं, हालांकि जब राम बाई से सवाल किया गया कि, क्या बीजेपी को समर्थन करने की पार्टी लाइन तय हो गई है, तो उन्होंने इस सवाल पर विधायक नाराज जताते हुए जवाब नहीं दिया.
गौरतलब है कि, 1 दिन पहले बीजेपी कार्यालय में दिए गए भोज में बसपा के दोनों विधायकों के अलावा सपा के एक और दो निर्दलीय विधायक शामिल हुए थे और सभी ने बीजेपी के पक्ष में वोट देने का ऐलान किया था.
आपको बता दें कि, प्रदीप जायसवाल ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही उसे समर्थन दे दिया था. पूर्व मंत्री इस मामले में पहले से ही दो टूक कह चुके थे कि, जिसकी सरकार रहेगी वे उसे ही समर्थन देंगे और अब उन्होंने राज्यसभा में बीजेपी के समर्थन में वोट डालने की बात साफ तौर पर कही है.