ETV Bharat / state

मीजल्स रूबेला की रोकथाम के लिए 7 अगस्त से टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने की अभियान की शुरुआत - स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी

मीजल्स रूबेला की रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश में विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है. एमपी के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बताया कि 7 अगस्त से 12 अगस्त तक इसका पहला चरण होगा.

Measles Rubella Vaccination
मीजल्स रूबेला के लिए टीकाकरण अभियान
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 11:59 AM IST

भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग प्रदेश में 7 अगस्त से नियमित टीकाकरण युवीन पोर्टल से शुरू करने जा रहा है. कोविन पोर्टल से हुए कोविड टीकाकरण की तरह ही युवीन पोर्टल से नियमित टीकाकरण होगा. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने रूबेला से बचाव के लिए नए टीकाकरण अभियान की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछली बार मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में 2 करोड़ 32 लाख का रिकॉर्ड टीकाकरण किया गया था. टीकाकरण में मैदानी अमले के टीकाकर्मी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य सराहनीय रहा. मीजल्स रूबेला से मुक्त प्रदेश और देश बनाने के हमारे संकल्प को साकार करने में सभी जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

मोबाइल से प्राप्त करें जानकारी: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मोबाइल फोन और आइडेंटिटी कार्ड के साथ टीकाकरण सत्र स्थल पर जाने से अगले टीके के समय का एसएमएस मिल जाता है. जो मोबाइल नम्बर टीकाकरण टीम को दें, उसे अगले 5 साल तक नहीं बदले, ताकि बच्चों को लगने वाले टीके की जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस से प्राप्त होती रहे. टीकाकरण सर्टिफिकेट भी मोबाइल पर मिल जाता है.

Also Read

इलाज में हो रहे अव्वल: स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने बताया कि प्रदेश और देश में पिछले सालों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ. कोरोना पर नियंत्रण और कोरोना टीकाकरण में देश में हमने उल्लेखनीय कार्य किया. देश के साथ ही दुनिया के 100 देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाई. हमारे देश मे इलाज कराने के लिये दुनिया के अनेक देशों से लोग आते हैं. यहां कई देशों की तुलना में सस्ता, अच्छा उपचार है. चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इन्द्रधनुष ऑपरेशनल गाइड-लाइन का विमोचन भी किया.

भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग प्रदेश में 7 अगस्त से नियमित टीकाकरण युवीन पोर्टल से शुरू करने जा रहा है. कोविन पोर्टल से हुए कोविड टीकाकरण की तरह ही युवीन पोर्टल से नियमित टीकाकरण होगा. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने रूबेला से बचाव के लिए नए टीकाकरण अभियान की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछली बार मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में 2 करोड़ 32 लाख का रिकॉर्ड टीकाकरण किया गया था. टीकाकरण में मैदानी अमले के टीकाकर्मी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य सराहनीय रहा. मीजल्स रूबेला से मुक्त प्रदेश और देश बनाने के हमारे संकल्प को साकार करने में सभी जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

मोबाइल से प्राप्त करें जानकारी: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मोबाइल फोन और आइडेंटिटी कार्ड के साथ टीकाकरण सत्र स्थल पर जाने से अगले टीके के समय का एसएमएस मिल जाता है. जो मोबाइल नम्बर टीकाकरण टीम को दें, उसे अगले 5 साल तक नहीं बदले, ताकि बच्चों को लगने वाले टीके की जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस से प्राप्त होती रहे. टीकाकरण सर्टिफिकेट भी मोबाइल पर मिल जाता है.

Also Read

इलाज में हो रहे अव्वल: स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने बताया कि प्रदेश और देश में पिछले सालों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ. कोरोना पर नियंत्रण और कोरोना टीकाकरण में देश में हमने उल्लेखनीय कार्य किया. देश के साथ ही दुनिया के 100 देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाई. हमारे देश मे इलाज कराने के लिये दुनिया के अनेक देशों से लोग आते हैं. यहां कई देशों की तुलना में सस्ता, अच्छा उपचार है. चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इन्द्रधनुष ऑपरेशनल गाइड-लाइन का विमोचन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.