ETV Bharat / state

4 जून को भोपाल में दो समाजों का शक्ति प्रदर्शन, भेल मैदान में किरार-धाकड़ तो जंबूरी में ब्राह्मण समाज - bhopal latest news

राजपूत, कुशवाह, साहू समाज के बाद अब ब्राह्मण समाज भोपाल के भेल के जंबूरी मैदान पर शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयार है. ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी प्रदेश भर से पांच लाख ब्राह्मण समाज के लोग जुटने का दावा कर रहे हैं. 4 जून को मध्यप्रदेश के सभी ब्राह्मण संगठन मिलकर एक ही मंच पर विशाल ब्राह्मण महाकुंभ की हुंकार भरेंगे. ब्राह्मण समाज की 11 सूत्रीय मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा. इसमें ब्राह्मण आयोग का गठन कराना प्रमुख मांग है.

power show of two societies in bhopal
भोपाल में दो समाजों का शक्ति प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 11:32 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर किरार धाकड़ समाज और भेल के जंबूरी मैदान पर ब्राह्मण समाज 4 जून को हुंकार भरेंगे. महाकुंभ के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. भेल के अन्ना नगर दशहरा मैदान में 4 जून को भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रदेशभर के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से सामाजिक बंधु भाग लेंगे. आगामी चुनाव को देखते हुए इसे महाकुंभ का नाम भी दिया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु भाग लेंगे. इसको लेकर शहरभर में होर्डिंग सज चुके हैं.

सीएम शिवराज कार्यक्रम में होंगे शामिल: महाकुंभ के मुख्य अतिथि के रूप में द्वारिकापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. महाकुंभ में सभी राजनीतिक दलों के ब्राह्मण नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. वहीं समाज का कहना है कि ''साल 2018 में भी ब्राह्मणों की नाराजगी के चलते भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था. 11 सूत्रीय में से सबसे बड़ी मांग ब्राह्मण आयोग के गठन की है. एट्रोसिटी एक्ट, पुजारियों का मानदेय, जमीन का आवंटन सहित कई मांगें शामिल हैं. पुजारियों को लेकर सर्वे किया जाए. प्रमुख सहित कॉलोनियों में बने मंदिरों के पुजारियों को भी मानदेय दिया जाना चाहिए.

किरार समाज भेल दशहरा मैदान में भरेगा हुंकार : भेल के दशहरा मैदान में 4 जून को भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा भी अपनी हुंकार भरने वाला है. इसके अलावा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा, इसमें प्रदेशभर के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से सामाजिक लोग शामिल होंगे.

भोपाल। राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर किरार धाकड़ समाज और भेल के जंबूरी मैदान पर ब्राह्मण समाज 4 जून को हुंकार भरेंगे. महाकुंभ के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. भेल के अन्ना नगर दशहरा मैदान में 4 जून को भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रदेशभर के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से सामाजिक बंधु भाग लेंगे. आगामी चुनाव को देखते हुए इसे महाकुंभ का नाम भी दिया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु भाग लेंगे. इसको लेकर शहरभर में होर्डिंग सज चुके हैं.

सीएम शिवराज कार्यक्रम में होंगे शामिल: महाकुंभ के मुख्य अतिथि के रूप में द्वारिकापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. महाकुंभ में सभी राजनीतिक दलों के ब्राह्मण नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. वहीं समाज का कहना है कि ''साल 2018 में भी ब्राह्मणों की नाराजगी के चलते भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था. 11 सूत्रीय में से सबसे बड़ी मांग ब्राह्मण आयोग के गठन की है. एट्रोसिटी एक्ट, पुजारियों का मानदेय, जमीन का आवंटन सहित कई मांगें शामिल हैं. पुजारियों को लेकर सर्वे किया जाए. प्रमुख सहित कॉलोनियों में बने मंदिरों के पुजारियों को भी मानदेय दिया जाना चाहिए.

किरार समाज भेल दशहरा मैदान में भरेगा हुंकार : भेल के दशहरा मैदान में 4 जून को भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा भी अपनी हुंकार भरने वाला है. इसके अलावा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा, इसमें प्रदेशभर के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से सामाजिक लोग शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.