भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय मानसून अपनी सक्रिय अवस्था में है. इसके साथ ही मौसम की गतिविधियों में हो रहे परिवर्तन के चलते इस वक्त राजधानी सहित कई जिलों में भारी और मध्यम वर्षा का अनुमान मौसम विभाग द्वारा लगाया जा रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों और इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है. हालांकि आगामी अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में सागर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, देवास, दतिया, मुरैना और भिंड में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, आगर मालवा, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, नीमच और मंदसौर में हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की-फुल्की से लेकर मध्यम बारिश का अनुमान है.
प्रदेश में आज हुई बारिश के आंकड़े कुछ इस तरह रहे
- सतना- 45 मिमी
- पचमढ़ी-17 मिमी
- भोपाल- 12.4 मिमी
- जबलपुर- 24.2 मिमी
- इंदौर- 0.4 मिमी
- उमरिया- 21 मिमी
- मंडला- 8 मिमी