भोपाल। मानसून ट्रफ की बदलती गतिविधियों के कारण मध्यप्रदेश में इस वक्त मानसून सक्रिय अवस्था में है. जिसके कारण पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर में अति भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस वक्त पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में उत्तरी उड़ीसा के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के साथ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. मानसून ट्रफ फिरोजपुर, दिल्ली, फुरसतगंज और अंबिकापुर से होते हुए इसी निम्न दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है. इसके अलावा एक अन्य ट्रफ दक्षिण-पूर्वी राजस्थान से लेकर निम्न दाब क्षेत्र के साथ बने चक्रवातीय परिसंचरण तक समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर है. वहीं ऑफ-सोर ट्रफ उत्तरी कर्नाटक से दक्षिणी केरल तक सक्रिय है. साथ ही दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर और तमिलनाडु के ऊपर भी एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है. यह सब कारक मिलकर मध्य प्रदेश के मौसम को इस वक्त प्रभावित कर रहे हैं.
जिसके कारण प्रदेश के करीब 20 जिलों शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सिवनी, मंडला, बालाघाट,दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा,खंडवा, गुना,शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड और शिवपुरी कला में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी, ग्वालियर में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. राजधानी भोपाल के मौसम की बात करें तो यहां भी बारिश की कुछ बौछारें हो सकती हैं.
बारिश के आंकड़े इस प्रकार रहे-
जबलपुर- 101मिमी
बैतूल- 51मिमी
दमोह- 30मिमी
रतलाम- 23मिमी
रीवा- 9मिमी
खजुराहो-7.8मिमी