ETV Bharat / state

कमलनाथ के कोरोना वाले बयान पर राजनीति शुरू, भाजपा ने बोला हमला - एमपी में सियासत

पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के कोरोना पर दिए बयान पर भाजपा ने कमलनाथ और कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कमलनाथ का महामारी की दूसरी लहर को भारतीय कोरोना बताना बेहद शर्मनाक है.

kamalnath
कमलनाथ
author img

By

Published : May 22, 2021, 7:13 PM IST

Updated : May 22, 2021, 8:20 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के कोरोना पर दिए बयान पर भाजपा ने कमलनाथ और कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कमलनाथ का महामारी की दूसरी लहर को भारतीय कोरोना बताना बेहद शर्मनाक है. कमलनाथ का यह कहना कि‍ हमारी पहचान, मेरा भारत कोविड. यह भारत का अपमान है. केंद्रीय मंंत्री ने कहा क‍ि कांग्रेस के अनेक नेताओं ने कहा कि ये भारतीय वेरिएंट है जबकि‍ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किसी भी वेरिएंट को किसी देश का नाम नहीं दिया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर.

कमलनाथ ने बताया था भारतीय कोरोना
पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि‍ 'हम जनवरी 2020 में कहते थे यह चाइनीज कोरोना है जो चीन की प्रयोगशाला में बना है, लेकि‍न आज हम कहां पहुंचे हैं. दुनिया भर में यही चर्चा है कि‍ यह भारतीय कोरोना है. आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि सारी फ्लाइटें बंद करो, क्‍यों‍कि‍ वहां से लोग इंडियन कोरोना ले आएंगे. यह आज अपने देश की पहचान बन गई है. आज मेरा भारत महान... मेरा भारत कोविड का बन गया है.

  • कमलनाथ जी, चीन से आपकी दोस्ती के किस्से तो सुने थे लेकिन आज आपने चाइनीस कोरोना को इंडियन कोरोना बताकर चीन की गुलामी की है।

    आपको भारत की इज्जत उछालने का कोई हक नही है! pic.twitter.com/jYkjUIxAxO

    — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) May 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा कांग्रेस में जुबानी तकरार शुरू
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्यक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कमल नाथ की तस्वीर लगाकर और आवाज संपादित करके इसे जारी किया गया है. यह फर्जी वीडियो है. भाजपा की यही डर्टी पालिटिक्स है, भाजपा की आइटी सेल इसमें माहिर है. कांग्रेस इसकी शिकायत साइबर सेल में करेगी. मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमल नाथ प्रदेश को तोड़ना चाहते हैं.

भारत ने कोरोना संक्रमण को कंट्रोल किया है- मंत्री अरविंद भदौरिया

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस में उस व्यक्ति की खोज शुरू हो गई है, जिसके माध्यम से विधायक दल की बैठक का वीडियो सार्वजनिक किया गया. चिंता इस बात की है कि पार्टी फोरम की बैठक का वीडियो संपादित करने की नौबत भी तब आई, जब इसे किसी अपने ने ही बाहर भेजा होगा. इस बीच सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वैश्विक आपदा के बीच आज पूरे प्रदेश की जनता कमलनाथ जी का वह चेहरा देख रही है कि वे किस तरह प्रदेश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं.

  • वैश्विक आपदा #Corona के बीच आज पूरे प्रदेश की जनता @OfficeOfKNath जी का वह चेहरा देख रही है कि वे किस तरह प्रदेश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं।

    आपदा काल में जब हर व्यक्ति जन सेवा में लगा है,तब कमलनाथ जी प्रदेश में आग लगाने की बात कर रहे हैं,यह निंदनीय है। pic.twitter.com/qKImSve0Iz

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के कोरोना पर दिए बयान पर भाजपा ने कमलनाथ और कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कमलनाथ का महामारी की दूसरी लहर को भारतीय कोरोना बताना बेहद शर्मनाक है. कमलनाथ का यह कहना कि‍ हमारी पहचान, मेरा भारत कोविड. यह भारत का अपमान है. केंद्रीय मंंत्री ने कहा क‍ि कांग्रेस के अनेक नेताओं ने कहा कि ये भारतीय वेरिएंट है जबकि‍ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किसी भी वेरिएंट को किसी देश का नाम नहीं दिया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर.

कमलनाथ ने बताया था भारतीय कोरोना
पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि‍ 'हम जनवरी 2020 में कहते थे यह चाइनीज कोरोना है जो चीन की प्रयोगशाला में बना है, लेकि‍न आज हम कहां पहुंचे हैं. दुनिया भर में यही चर्चा है कि‍ यह भारतीय कोरोना है. आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि सारी फ्लाइटें बंद करो, क्‍यों‍कि‍ वहां से लोग इंडियन कोरोना ले आएंगे. यह आज अपने देश की पहचान बन गई है. आज मेरा भारत महान... मेरा भारत कोविड का बन गया है.

  • कमलनाथ जी, चीन से आपकी दोस्ती के किस्से तो सुने थे लेकिन आज आपने चाइनीस कोरोना को इंडियन कोरोना बताकर चीन की गुलामी की है।

    आपको भारत की इज्जत उछालने का कोई हक नही है! pic.twitter.com/jYkjUIxAxO

    — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) May 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा कांग्रेस में जुबानी तकरार शुरू
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्यक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कमल नाथ की तस्वीर लगाकर और आवाज संपादित करके इसे जारी किया गया है. यह फर्जी वीडियो है. भाजपा की यही डर्टी पालिटिक्स है, भाजपा की आइटी सेल इसमें माहिर है. कांग्रेस इसकी शिकायत साइबर सेल में करेगी. मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमल नाथ प्रदेश को तोड़ना चाहते हैं.

भारत ने कोरोना संक्रमण को कंट्रोल किया है- मंत्री अरविंद भदौरिया

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस में उस व्यक्ति की खोज शुरू हो गई है, जिसके माध्यम से विधायक दल की बैठक का वीडियो सार्वजनिक किया गया. चिंता इस बात की है कि पार्टी फोरम की बैठक का वीडियो संपादित करने की नौबत भी तब आई, जब इसे किसी अपने ने ही बाहर भेजा होगा. इस बीच सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वैश्विक आपदा के बीच आज पूरे प्रदेश की जनता कमलनाथ जी का वह चेहरा देख रही है कि वे किस तरह प्रदेश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं.

  • वैश्विक आपदा #Corona के बीच आज पूरे प्रदेश की जनता @OfficeOfKNath जी का वह चेहरा देख रही है कि वे किस तरह प्रदेश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं।

    आपदा काल में जब हर व्यक्ति जन सेवा में लगा है,तब कमलनाथ जी प्रदेश में आग लगाने की बात कर रहे हैं,यह निंदनीय है। pic.twitter.com/qKImSve0Iz

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : May 22, 2021, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.