ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में राज्यसभा का रण या तख्तापलट की कोशिश! - राजनीतिक तख्तापलट

राज्यसभा के चुनावी रण ने मध्यप्रदेश को सियासी कुरूक्षेत्र बना दिया है, जहां राजनीति के साथ ही कूटनीति के भी खूब दांव आजमाए जा रहे हैं. सैनिक भी मौका देखकर अपना पाला बदल रहे हैं, जबकि कुछ सैनिक अपने सेनापति के साथ जीने-मरने के लिए तैयार हैं. इस सियासी रण के अवसान की बेला पर ही पता चलेगा कि कौन किस पर भारी पड़ा या किसकी कुटिल चाल में कौन फंसकर रह गया.

political crisis in mp
राज्यसभा का रण
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 10:20 PM IST

भोपाल। राज्यसभा की डगर कितनी मुश्किल है, किसको इसकी कितनी कीमत चुकानी होगी, इसका अंदाजा लगाने में बड़े-बड़े सियासी पंडित के भी पसीने छूट रहे हैं, राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही सियासी ऊंट हर पल करवट बदल रहा है, पहले दिग्विजिय और सिंधिया की दावेदारी के बीच प्रियंका गांधी की एंट्री और अब हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों के बीच तख्तापलट की कोशिश महज इत्तेफाक नहीं हो सकता है.

राज्यसभा का रण

सिंधिया की सड़क पर उतरने की चेतावनी, फिर सड़क पर दिग्विजय सिंह से मुलाकात और उसके बाद विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप के बाद बदली सियासी फिजा ने नया तूफान खड़ा कर दिया है. इस तूफान ने किसको किस किनारे पहुंचा दिया किसी को पता ही नहीं है, जब ये तूफान थमेगा तभी पता चलेगा कि इस तूफान का केंद्र कहां था. कौन किसके साथ था और कौन किसके खिलाफ.

ये भी पढ़ेंः MP में राज्यसभा पर रार ! तीसरी सीट के लिए मचा घमासान

इस नाटकीय घटनाक्रम के पीछे दो वजह हो सकती है, पहली ये कि राज्यसभा पहुंचने के लिए ये साजिश रची गई है. जैसा कि प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट कर इशारा भी किया है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा है, जबकि दूसरा ये कि सरकार से असंतुष्ट विधायक या नेता विरोधी खेमे के साथ मिलकर अपनी मुराद पूरी करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः एमपी में बजेगा प्रियंका का डंका ! सिंधिया का राज्यसभा जाना कितना पक्का, या फिर दिग्विजय का जमेगा सिक्का ?

अब राज्यसभा का गणित समझते हैं, मौजूदा समय में कांग्रेस के पास 114, बीजेपी के पास 107, बसपा के दो, सपा के एक और चार निर्दलीय विधायक के अलावा दो सीटें खाली हैं. राज्यसभा की एक सीट के लिए 58 विधायकों के वोटों की जरूरत पड़ती है, कांग्रेस के पास एक सीट जीतने के बाद 56 वोट बचेंगे, यानि दूसरी सीट जीतने के लिए दो विधायकों के समर्थन की जरुरत पड़ेगी. ऐसे में पार्टी ऐसे चेहरे पर दांव लगाना चाहती है, जिस पर सब राजी हो जाएं, वहीं बीजेपी के पास एक सीट जीतने के बाद 49 वोट बचेंगे, जबकि बीजेपी दो सीटें जीतने के दम के साथ ही तीसरे प्रत्याशी पर भी दांव लगा रही है.

ये भी पढ़ेंः कमलनाथ सरकार पर सियासी संकट ! सियासी गदर के बीच सिंधिया किधर ?

बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही ऐसे प्रत्याशी की तलाश कर रहे हैं, जिसे वोट करने के लिए विपक्षी विधायक भी राजी हो जाएं, जबकि दोनों ही दलों के प्रत्याशी राज्यसभा जाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. सियासी संकट के बीच कमलनाथ सरकार ने भी दावा किया है कि उसे किसी तरह का खतरा नहीं है, जबकि पिछले दो दिनों से चल रहे सियासी तूफान से हुई तबाही का अंदाजा लगाने के लिए इस तूफान के थमने तक इंतजार करना पड़ेगा.

भोपाल। राज्यसभा की डगर कितनी मुश्किल है, किसको इसकी कितनी कीमत चुकानी होगी, इसका अंदाजा लगाने में बड़े-बड़े सियासी पंडित के भी पसीने छूट रहे हैं, राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही सियासी ऊंट हर पल करवट बदल रहा है, पहले दिग्विजिय और सिंधिया की दावेदारी के बीच प्रियंका गांधी की एंट्री और अब हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों के बीच तख्तापलट की कोशिश महज इत्तेफाक नहीं हो सकता है.

राज्यसभा का रण

सिंधिया की सड़क पर उतरने की चेतावनी, फिर सड़क पर दिग्विजय सिंह से मुलाकात और उसके बाद विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप के बाद बदली सियासी फिजा ने नया तूफान खड़ा कर दिया है. इस तूफान ने किसको किस किनारे पहुंचा दिया किसी को पता ही नहीं है, जब ये तूफान थमेगा तभी पता चलेगा कि इस तूफान का केंद्र कहां था. कौन किसके साथ था और कौन किसके खिलाफ.

ये भी पढ़ेंः MP में राज्यसभा पर रार ! तीसरी सीट के लिए मचा घमासान

इस नाटकीय घटनाक्रम के पीछे दो वजह हो सकती है, पहली ये कि राज्यसभा पहुंचने के लिए ये साजिश रची गई है. जैसा कि प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट कर इशारा भी किया है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा है, जबकि दूसरा ये कि सरकार से असंतुष्ट विधायक या नेता विरोधी खेमे के साथ मिलकर अपनी मुराद पूरी करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः एमपी में बजेगा प्रियंका का डंका ! सिंधिया का राज्यसभा जाना कितना पक्का, या फिर दिग्विजय का जमेगा सिक्का ?

अब राज्यसभा का गणित समझते हैं, मौजूदा समय में कांग्रेस के पास 114, बीजेपी के पास 107, बसपा के दो, सपा के एक और चार निर्दलीय विधायक के अलावा दो सीटें खाली हैं. राज्यसभा की एक सीट के लिए 58 विधायकों के वोटों की जरूरत पड़ती है, कांग्रेस के पास एक सीट जीतने के बाद 56 वोट बचेंगे, यानि दूसरी सीट जीतने के लिए दो विधायकों के समर्थन की जरुरत पड़ेगी. ऐसे में पार्टी ऐसे चेहरे पर दांव लगाना चाहती है, जिस पर सब राजी हो जाएं, वहीं बीजेपी के पास एक सीट जीतने के बाद 49 वोट बचेंगे, जबकि बीजेपी दो सीटें जीतने के दम के साथ ही तीसरे प्रत्याशी पर भी दांव लगा रही है.

ये भी पढ़ेंः कमलनाथ सरकार पर सियासी संकट ! सियासी गदर के बीच सिंधिया किधर ?

बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही ऐसे प्रत्याशी की तलाश कर रहे हैं, जिसे वोट करने के लिए विपक्षी विधायक भी राजी हो जाएं, जबकि दोनों ही दलों के प्रत्याशी राज्यसभा जाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. सियासी संकट के बीच कमलनाथ सरकार ने भी दावा किया है कि उसे किसी तरह का खतरा नहीं है, जबकि पिछले दो दिनों से चल रहे सियासी तूफान से हुई तबाही का अंदाजा लगाने के लिए इस तूफान के थमने तक इंतजार करना पड़ेगा.

Last Updated : Mar 4, 2020, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.