भोपाल। प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. समर्थक अपने नेताओं को प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में बता रहे हैं. सिंधिया समर्थक माने जाने वाले परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है, कि सिंधिया का कद बहुत बड़ा है, वो इस पद के लिए संघर्ष नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि सिंधिया अध्यक्ष बनते हैं तो पार्टी के कार्यकर्ता और जनता दोनों को खुशी होगी, लेकिन ये उनकी मर्जी पर निर्भर करता है कि वो प्रदेश अध्यक्ष का पद स्वीकार करते हैं या नहीं. सिंधिया को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन और इस्तीफे की धमकी दी है, जिस पर गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि सिंधिया के लाखों- करोड़ों समर्थक हैं, सभी को समझाया नहीं जा सकता है.
गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार कमलनाथ और सिंधिया की जोड़ी से बनी है और पांच साल चलेगी. राहुल गांधी ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की जोड़ी को देखकर ही प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी थी.