भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अब शासन- प्रशासन सख्त हो गया है. बैरागढ़ थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डीआईजी और कलेक्टर सड़क पर उतर आए और बिना मास्क पहने घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं जिन दुकानों में लोग बिना मास्क के दिखाई दिए, उनको खाली कराया गया, करीब 12 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए तीन दिन के लिए सील कर दिया गया. प्रशासन की ओर से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की हिदायत भी दी गई. साथ ही बैरागढ़ बस स्टॉप से लेकर पीएनबी बैंक तक पैदल मार्च भी निकाला.
ये भी पढ़ें: एमपी में 16657 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 638
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि, कोरोना महामारी को रोकने के लिए सजग रहना बेहद जरूरी है. इसके लिए सारे नियम, जैसे सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना जरूरी है, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके, अगर अभी सजग नहीं हुए, तो इस महामारी को रोकना मुश्किल हो जाएगा, इसी के चलते धारा- 144 शहर में लगाई गई, जिसका सख्त पालन सभी लोगों को अनिवार्य है.
बता दें कि, मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 16,657 हो गई है. जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 638 हो गया है. अब तक प्रदेश में 12,481 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 35,38 मरीज एक्टिव हैं.