भोपाल। राजधानी भोपाल में वाहन चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है, आए दिन राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी हो रहे हैं. एक दिन में करीब आधा दर्जन वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. लिहाजा पुलिस ने ऐसे 44 स्थानों को चिन्हित किया है जहां से सबसे ज्यादा वाहन चोरी हो रहे हैं और यहां बोर्ड लगाए गए हैं कि 'यह स्थान वाहन चोरी के लिए बदनाम है कृपया वाहन यहां खड़े ना करें.'
वाहन चोरों ने किया पुलिस की नाक में दम
राजधानी पुलिस वाहन चोरों से इस कदर परेशान है कि अब वाहन चोरी वाले स्थानों पर बैनर पोस्टर और बोर्ड लगाए जा रहे हैं. पुलिस ने शहर भर में कई जगह ऐसे बोर्ड लगाए हैं जिन पर लिखा हुआ है कि यह स्थान वाहन चोरी के लिए बदनाम है. कृपया अपने वाहन यहां खड़े ना करें. पुलिस ने भोपाल के नए और पुराने शहर में ऐसे 44 स्थान चिन्हित किए हैं और इन्हें वाहन चोरी के लिए हॉटस्पॉट घोषित किया है. सबसे ज्यादा चोरियां भोपाल के कमर्शियल एरिया एमपी नगर में हो रही हैं. एमपी नगर में ही ऐसे आधा दर्जन से ज्यादा स्थान हैं जहां से आए दिन वाहन चोरी हो रहे हैं. पुलिस ने इन स्थानों पर बोर्ड लगाकर लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करें.
सीसीटीवी फुटेज और इनाम भी किया घोषित
राजधानी भोपाल के अलग-अलग थानों में लगभग हर दिन वाहन चोरी की शिकायतें आ रही हैं. इन शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने कई वाहन चोरों के सीसीटीवी द्वारा लिए गए फोटो भी जारी किए हैं. इतना ही नहीं कई वाहन चोरों पर तो पुलिस ने 20-20 हजार तक के इनाम घोषित कर दिए हैं.
इसके बावजूद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है. इक्का-दुक्का चोरों को जरूर पुलिस ने पकड़ा है, लेकिन राजधानी में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन चोरी के लिए सबसे बड़ा हॉटस्पॉट इन दिनों एमपी नगर और जिला अदालत परिसर बना हुआ है.
हर दिन हो रहे हैं आधा दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी
राजधानी भोपाल में लगभग हर दिन आधा दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी हो रहे हैं. पुलिस ने पिछले दिनों करीब 250 से ज्यादा वाहन बरामद कर 50 से ज्यादा चोरों को धर दबोचा था, लेकिन चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लिहाजा पुलिस ने ऐसे 44 स्थान चिन्हित कर वहां बोर्ड लगाए हैं साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां भी इन चिन्हित स्थानों पर लगातार गश्त करती है.