ETV Bharat / state

राजधानी में पुलिस ने 24 घंटे में 267 लीटर शराब की जब्त, 8 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 11:03 AM IST

भोपाल की रातीबड़ पुलिस ने 24 घंटे में कई कार्रवाई करते हुए 267 लीटर शराब जब्त की है. साथ ही 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Police seized 267 liters of alcohol in 24 hours
पुलिस ने 24 घंटे में 267 लीटर शराब की जब्त

भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा शहर में 23 जुलाई से लॉकडाउन लागू किया गया है, लेकिन लॉकडाउन के बावजूद भी शहर में अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा था.

पुलिस ने 24 घंटे में 267 लीटर शराब की जब्त

पुलिस को सूचना मिलने के बाद इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. मात्र 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने 8 आरोपियों के पासे से लाखों रुपए की शराब जब्त की है, पकड़े गए कई आरोपियों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला है.

लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब के कारोबार को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस द्वारा लगातार इस तरह के लोगों को चिन्हित किया जा रहा था. रातीबड़ पुलिस के द्वारा पिछले 24 घंटे के दौरान अवैध शराब के 8 आरोपियों को पकड़ा गया है.

तीन जगह की गई कार्रवाई

रातीबड़ पुलिस के द्वारा पहली कार्रवाई ग्राम गोरा गांव के प्रभु सिंह मीणा के खिलाफ की गई, जिसके घर से करीब 15 लीटर शराब बरामद की गई है. इसके बाद रातीबड़ पुलिस ने सूरज नगर के पास बनी मिठाई फैक्ट्री के पास रहने वाले अल्फ्रेड मिंज के घर पर दबिश देते हुए, 17 लीटर देसी शराब बरामद की है.

इसके बाद मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने सूरज नगर में ही रहने वाले नाना एवं सुनील भील के यहां से भी 17 लीटर देसी शराब बरामद की है. इसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 3 लड़के सिल्वर रंग की मारुति कार में अवैध शराब भरकर ग्राम मेण्डोरी में बेचने के लिए जा रहे हैं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गाड़ी की भानपुर पुलिया के पास घेराबंदी की तो पुलिस को देखकर 2 लड़के गाडी से उतरकर भाग गए और 1 लड़का किशन तोमर 170 लीटर अवैध देसी शराब के साथ पकड़ा गया. ये लोग अवैध शराब सीहोर जिले से लेकर आ रहे थे. इस अवैध शराब की कीमत 50 हजार रुपए से ज्यादा है. इसके अलावा युवक के पास से एक लाख 65 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं.

एक जगह और 65 लीटर शराब जब्त

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो लड़के बाइक से अवैध शराब बेचने के लिए आमला होकर सूरज नगर की तरफ आने वाले हैं, सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस क्षेत्र में घेराबंदी कर दी.

पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल पर सवार एक लड़का कूद कर खेतों से होता हुआ जंगल की ओर भाग गया, लेकिन जो युवक मोटरसाइकिल चला रहा था उसे पकड़ लिया गया है. पकड़े गए युवक का नाम अरविंद तोमर है जो रातीबड़ क्षेत्र के मंडोरा गांव का रहने वाला है. युवक के पास से 65 लीटर अवैध देसी शराब जब्त की गई है, इसकी कीमत 20 हजार रुपए है. इसके अलावा युवक के पास 70 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं.

इस तरह से रातीबड़ पुलिस ने 24 घंटे के दौरान कुल 8 आरोपियों से 267 लीटर अवैध शराब बरामद की है. शराब की कीमत एक लाख रुपए के आसपास है, वहीं दो लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन और अवैध शराब के कारोबार के तहत मामला दर्ज किया गया है.

भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा शहर में 23 जुलाई से लॉकडाउन लागू किया गया है, लेकिन लॉकडाउन के बावजूद भी शहर में अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा था.

पुलिस ने 24 घंटे में 267 लीटर शराब की जब्त

पुलिस को सूचना मिलने के बाद इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. मात्र 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने 8 आरोपियों के पासे से लाखों रुपए की शराब जब्त की है, पकड़े गए कई आरोपियों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला है.

लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब के कारोबार को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस द्वारा लगातार इस तरह के लोगों को चिन्हित किया जा रहा था. रातीबड़ पुलिस के द्वारा पिछले 24 घंटे के दौरान अवैध शराब के 8 आरोपियों को पकड़ा गया है.

तीन जगह की गई कार्रवाई

रातीबड़ पुलिस के द्वारा पहली कार्रवाई ग्राम गोरा गांव के प्रभु सिंह मीणा के खिलाफ की गई, जिसके घर से करीब 15 लीटर शराब बरामद की गई है. इसके बाद रातीबड़ पुलिस ने सूरज नगर के पास बनी मिठाई फैक्ट्री के पास रहने वाले अल्फ्रेड मिंज के घर पर दबिश देते हुए, 17 लीटर देसी शराब बरामद की है.

इसके बाद मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने सूरज नगर में ही रहने वाले नाना एवं सुनील भील के यहां से भी 17 लीटर देसी शराब बरामद की है. इसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 3 लड़के सिल्वर रंग की मारुति कार में अवैध शराब भरकर ग्राम मेण्डोरी में बेचने के लिए जा रहे हैं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गाड़ी की भानपुर पुलिया के पास घेराबंदी की तो पुलिस को देखकर 2 लड़के गाडी से उतरकर भाग गए और 1 लड़का किशन तोमर 170 लीटर अवैध देसी शराब के साथ पकड़ा गया. ये लोग अवैध शराब सीहोर जिले से लेकर आ रहे थे. इस अवैध शराब की कीमत 50 हजार रुपए से ज्यादा है. इसके अलावा युवक के पास से एक लाख 65 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं.

एक जगह और 65 लीटर शराब जब्त

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो लड़के बाइक से अवैध शराब बेचने के लिए आमला होकर सूरज नगर की तरफ आने वाले हैं, सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस क्षेत्र में घेराबंदी कर दी.

पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल पर सवार एक लड़का कूद कर खेतों से होता हुआ जंगल की ओर भाग गया, लेकिन जो युवक मोटरसाइकिल चला रहा था उसे पकड़ लिया गया है. पकड़े गए युवक का नाम अरविंद तोमर है जो रातीबड़ क्षेत्र के मंडोरा गांव का रहने वाला है. युवक के पास से 65 लीटर अवैध देसी शराब जब्त की गई है, इसकी कीमत 20 हजार रुपए है. इसके अलावा युवक के पास 70 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं.

इस तरह से रातीबड़ पुलिस ने 24 घंटे के दौरान कुल 8 आरोपियों से 267 लीटर अवैध शराब बरामद की है. शराब की कीमत एक लाख रुपए के आसपास है, वहीं दो लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन और अवैध शराब के कारोबार के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.