भोपाल। पुलिस कर्मियों के भी कोरोना संक्रामित होने के मामले लगातार आ रहे हैं. इसको देखते हुए भोपाल के सातवीं बटालियन स्थिति पुलिस अस्पताल को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया.डीजीपी ने खुद इसका निरीक्षण किया. सेंटर में मूलभूत सुविधाओं रहेंगी. प्रदेश भर के पांच अन्य जिलों के पुलिस अस्पतालों में भी कोविड केयर सेंटर शुरु किया गया.
सातवीं बटालियन स्थिति पुलिस अस्पताल बना कोविड केयर सेंटर
पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए भोपाल पुलिस अस्पताल में कोविड केयर सेंटर शुरु किया गया है. पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी खुद कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. पुलिसकर्मियों, पुलिस परिवार के सदस्यों सहित बेड खाली होने पर जनसामान्य को भी केयर सेंटर में चिकित्सक सेवाएं मिलेगी.
सड़कों पर उतरे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, लॉकडाउन का लिया जायजा
16 बेड के साथ रहेगा आक्सीजन सपोर्ट सिस्टम
भोपाल के 7वी बटालियन कमांडेंट के अनुसार सेंटर में 16 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के साथ उपलब्ध रहेंगे. सभी जरुरी चिकित्सा सुविधाएं, डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे उपलब्ध रहेगा. जरुरत होने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जाएंगी. इससे पहले मध्यप्रदेश के पांच अन्य जिलों के पुलिस अस्पतालों में कोविड केयर सेंटर शुरु किया गया है. इनमें इंदौर में 16 बेड, जबलपुर में 16 बेड, रतलाम में 15 बेड, मंदसौर में 12 बेड और गुना में 10 बेड के कोविड केयर सेंटर शुरू हुए हैं.