भोपाल| राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में पुलिस ने सेक्स रैकेट के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने देर रात क्षेत्र के सौम्या विहार कॉलोनी फेज- 3 के एक मकान में दबिश देकर 4 युवतियों और 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी अनीता ने बताया कि लंबे समय से एक महिला के द्वारा रिहायशी इलाके में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिल रही थी. इसी के आधार पर इलाके के एक मकान में दबिश दी गई. इस दौरान पुलिस ने 4 युवतियों और 5 युवकों को संदिग्ध अवस्था में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी का कहना है कि इस पूरे रैकेट को एक महिला काफी लंबे समय से चला रही है. फिलहाल सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
थाना प्रभारी ने बताया कि इस सेक्स रैकेट में एक आरोपी प्रशांत सिंह भी गिरफ्तार किया गया है, जो आरटीओ ऑफिस में आरक्षक के पद पर काम करता है और उसके पिता रेडियो पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत हैं.