भोपाल। राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के बावजूद लोग लगातार इसका उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस कई दिनों से इस तरह के लोगों को समझाइश दे रही है. जहां शहर काजी की अपील के बाद भी शुक्रवार को कई लोग एक साथ नमाज पढ़ने के लिए जमा हो गए, लेकिन अब पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लेकर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया.
नमाज पढ़ने के लिए हुए थे जमा
शुक्रवार को हनुमानगंज क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद में कुछ लोग नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए थे. पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही वहां पहुंचकर वहां मौजूद 9 लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि मस्जिद में कुछ लोग रात में नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए हैं, जहां पर करीब 9 लोग मौजूद थे.
एक दिन पहले ही शहर काजी ने घर पर रहने की अपील की थी
नवाज पढ़ने के बाद सभी को पुलिस अपने साथ थाने ले गई, पकड़े गए लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा-188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि 1 दिन पहले ही शहर काजी ने सभी मुस्लिम लोगों से अपील की थी कि वो नवाज घर में ही पढ़ें और सरकार के गाइडलाइन का पालन करें, इसके बावजूद भी लोगों ने लगातार नियमों का उल्लंघन किया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है.