ETV Bharat / state

मुखबिरी का शक होने पर बदमाशों ने किया युवक पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार - मुखबिरी के शक पर हमला

भोपाल की हनुमानगंज थाना पुलिस ने एक युवक पर मुखबिरी के शक में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों का जुलूस भी निकाला.

attack on informant's suspicion
मुखबिरी के शक पर हमला
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 11:29 AM IST

भोपाल। 15 जून की रात अचानक एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें बदमाशों को युवक पर शक था कि वह आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी देता है. इस शक पर बदमाशों ने युवक पर हमला कर दिया था. जिसके बाद हनुमानगंज थाना क्षेत्र पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुखबिरी के शक पर हमला

घटना को अंजाम देकर हो गए थे फरार

राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. शहर में 15 जून की रात जब दानिश नाम का युवक पेट्रोल डालने पेट्रोल पंप जा रहा था, उसी दौरान वहां के क्षेत्रीय बदमाशों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट की. इसके अलावा धारदार हथियार से उसको चोट भी पहुंचाई. जिसके बाद उन्होंने मारपीट करते हुए उससे कहा कि तू हमारी सूचना पुलिस को देता है, इसलिए तुझे हम जान से मार देंगे. इसके बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए थे. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सरगर्मी से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता भी हासिल की.

ये भी पढ़ें- दो बच्चों समेत खुद पर पेट्रोल डालकर महिला ने लगाई आग, तीन की मौत, चार गंभीर

एक अब भी फरार, तलाश जारी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कबाड़ खाने में फरार हुए दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए दोनों बदमाश को धर दबोचा और उनका इलाके में जुलूस भी निकाल दिया. इस मामले में तीन आरोपी शामिल थे, जिनमें से पुलिस ने दो को धर दबोचा है, वहीं एक अब भी फरार है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए एक आरोपी पर हनुमानगंज थाने में 19 मामले दर्ज हैं.

भोपाल। 15 जून की रात अचानक एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें बदमाशों को युवक पर शक था कि वह आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी देता है. इस शक पर बदमाशों ने युवक पर हमला कर दिया था. जिसके बाद हनुमानगंज थाना क्षेत्र पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुखबिरी के शक पर हमला

घटना को अंजाम देकर हो गए थे फरार

राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. शहर में 15 जून की रात जब दानिश नाम का युवक पेट्रोल डालने पेट्रोल पंप जा रहा था, उसी दौरान वहां के क्षेत्रीय बदमाशों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट की. इसके अलावा धारदार हथियार से उसको चोट भी पहुंचाई. जिसके बाद उन्होंने मारपीट करते हुए उससे कहा कि तू हमारी सूचना पुलिस को देता है, इसलिए तुझे हम जान से मार देंगे. इसके बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए थे. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सरगर्मी से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता भी हासिल की.

ये भी पढ़ें- दो बच्चों समेत खुद पर पेट्रोल डालकर महिला ने लगाई आग, तीन की मौत, चार गंभीर

एक अब भी फरार, तलाश जारी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कबाड़ खाने में फरार हुए दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए दोनों बदमाश को धर दबोचा और उनका इलाके में जुलूस भी निकाल दिया. इस मामले में तीन आरोपी शामिल थे, जिनमें से पुलिस ने दो को धर दबोचा है, वहीं एक अब भी फरार है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए एक आरोपी पर हनुमानगंज थाने में 19 मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Jun 17, 2020, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.