ETV Bharat / state

16 दिन बाद ट्रेन पलटाने की साजिश का खुलासा, 36 CCTV की जांच के बाद पकड़ाया आरोपी, कान पकड़कर मांगी माफी

भोपाल में 19 जून को एक आरोपी ने यात्रियों से भरी ट्रेन को पलटाने की कोशिश की थी. जिसे पुलिस ने 16 दिन बाद पकड़ लिया. आरोपी ने पटरी पर 8 फीट लंबी लोहे की रॉड रख दी थी. जिससे ट्रेन पलट जाए. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

police arrested the accused who tried to derail the train in bhopal
16 दिन बाद ट्रेन पलटाने की साजिश का खुलासा
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 11:11 PM IST

भोपाल। राजधानी की आरपीएफ (RPF) टीम ने करीब 16 दिन बाद ट्रेन पलटने की कोशिश करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है. 36 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद RPF टीम आरोपी तक पहुंची. आपको बता दें, आरोपी ने 19 जून को देर रात यात्रियों से भरी ट्रेन को पलटाने की कोशिश की थी. आरोपी ने इसके लिए पटरी पर 8 फीट लंबी लोहे की एक रॉड भी रख दी थी, ताकि ट्रेन पटरी से उतर जाए. आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस उसे सीधे मौके पर ले गई, जहां उसने पूरी वारदात का खुलासा किया. RPF ने बाद में आरोपी को ऐशबाग पुलिस को सौंप दिया है.

आरोपी को घटनास्थल ले गई पुलिस

ऐशबाग पुलिस जब आरोपी को घटनास्थल पर लेकर पहुंची, तो वहां उसने सारी कहानी बताई. आरोपी ने बताया कि किस तरह उसने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. उसने यह भी कबूला कि शराब के नशे में वह ट्रेन को पलटाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से जांच शुरू कर दी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि वारदात में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.

16 दिन बाद ट्रेन पलटाने की साजिश का खुलासा

हाईवे में चक्काजाम देख कच्चे रास्ते से बस ले गया ड्राइवर, बिजली के तार से टकराई बस, एक महिला की मौत, 5 घायल

क्या है पूरा मामला ?

यह पूरी घटना 19 जून की है, जब आरोपी भोला ने रेलवे ट्रैक पर 8 फीट लंबी लोहे की रॉड रख दी. नशे की हालत में यह कृत्य उसने किया था. जब वहां से ट्रेन गुजरी तो ट्रेन धीमी स्पीड में थी, जिसके चलते ट्रेन में कोई हानि नहीं हुई, लेकिन ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त जरूर हुआ था. इसके बाद तुरंत आरपीएफ को सूचना दी गई और वहां पर पहुंचकर रेलवे विभाग की टीम ने उस लोहे की रॉड को साइड में रखा. बाद में आरोपी की तलाश शुरू की गई. करीब 16 दिन में 36 सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची.

भोपाल। राजधानी की आरपीएफ (RPF) टीम ने करीब 16 दिन बाद ट्रेन पलटने की कोशिश करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है. 36 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद RPF टीम आरोपी तक पहुंची. आपको बता दें, आरोपी ने 19 जून को देर रात यात्रियों से भरी ट्रेन को पलटाने की कोशिश की थी. आरोपी ने इसके लिए पटरी पर 8 फीट लंबी लोहे की एक रॉड भी रख दी थी, ताकि ट्रेन पटरी से उतर जाए. आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस उसे सीधे मौके पर ले गई, जहां उसने पूरी वारदात का खुलासा किया. RPF ने बाद में आरोपी को ऐशबाग पुलिस को सौंप दिया है.

आरोपी को घटनास्थल ले गई पुलिस

ऐशबाग पुलिस जब आरोपी को घटनास्थल पर लेकर पहुंची, तो वहां उसने सारी कहानी बताई. आरोपी ने बताया कि किस तरह उसने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. उसने यह भी कबूला कि शराब के नशे में वह ट्रेन को पलटाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से जांच शुरू कर दी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि वारदात में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.

16 दिन बाद ट्रेन पलटाने की साजिश का खुलासा

हाईवे में चक्काजाम देख कच्चे रास्ते से बस ले गया ड्राइवर, बिजली के तार से टकराई बस, एक महिला की मौत, 5 घायल

क्या है पूरा मामला ?

यह पूरी घटना 19 जून की है, जब आरोपी भोला ने रेलवे ट्रैक पर 8 फीट लंबी लोहे की रॉड रख दी. नशे की हालत में यह कृत्य उसने किया था. जब वहां से ट्रेन गुजरी तो ट्रेन धीमी स्पीड में थी, जिसके चलते ट्रेन में कोई हानि नहीं हुई, लेकिन ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त जरूर हुआ था. इसके बाद तुरंत आरपीएफ को सूचना दी गई और वहां पर पहुंचकर रेलवे विभाग की टीम ने उस लोहे की रॉड को साइड में रखा. बाद में आरोपी की तलाश शुरू की गई. करीब 16 दिन में 36 सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.