भोपाल। राजधानी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में 7 अक्टूबर को हुए राधा साहू हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतका का भाई है. जिसका नाम नन्नूलाल साहू है. थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि आरोपी ने दुपट्टे से गला घोंटकर राधा साहू की हत्या करना स्वीकार किया है. मामले में आरोपी रेवाराम को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
बता दें मामला घरेलू विवाद का था. जिसके चलते बहन और भाई में आए दिन झगड़े हुआ करते थे. एक दिन दोनों भाई-बहिन में हाथा पाई हो गई. जिसके चलत आरोपी ने बहिन को दुप्पट्टे से गला घोंटकर मार दिया था. पुलिस ने मामले की जांच की और मामले का खुलासा हो सका.