भोपाल। राजधानी में सीआरपीएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. नौकरी का झांसा देने वाला खुद सीआरपीएफ का पूर्व जवान है. जिसने राहुल नाम के युवक से सीआरपीएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर ढ़ाई लाख रुपए में सौदा तय किया था,लेकिन इससे पहले कि वह रूपए लेकर फरार होता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
सीआरपीएफ का पूर्व जवान धर्मेंद्र टिकेत सात महीने पहले तक सीआरपीएफ ग्वालियर में पदस्थ था. इसके बाद धर्मेंद्र का ट्रांसफर छत्तीसगढ़ जगदलपुर में हो गया लेकिन छुट्टी पर आए धर्मेंद्र ने दोबारा नौकरी ही ज्वाइन नहीं की और नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने लगा. पुलिस ने धर्मेंद्र के पास से चार फर्जी सीले भी बरामद की. जो सीआरपीएफ अधिकारियों के नाम से बनाई गई है. इसके अलावा पुलिस ने जाल साज के पास से कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं.