भोपाल। इंटरनेट बैंकिंग आईडी हैक कर रजिस्टर्ड नंबर की सिम बंद कराकर फर्जी आधार कार्ड से नई सिम देने वाले एक बीएसएनएल अधिकारी और एजेंट को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला सीहोर के बीएसएनएल ऑफिस का है, जहां बीएसएनएल अधीक्षक पीएस आते और कर्मचारी मोहम्मद फरीद अंसारी ने लोगों के बैंक अकाउंट को ऑनलाइन हैक कर नई सिम फर्जी आधार कार्ड से बनाने का काम कर रहा था.
राजधानी साइबर पुलिस को एक फरियादी ने आवेदन दिया था. जिसमें उसने बताया कि लगभग1 लाख 70 हजार रुपए उसके अकाउंट से निकाले गए हैं. मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि आवेदक के बीएसएनएल कार्यालय से अज्ञात आरोपी द्वारा आवेदक मुकेश कावरे के फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से सिम बंद करा कर नई सिम प्राप्त की. जिसके बाद उसी नंबर की नई सिम से ओटीपी नंबर निकालकर पैसे निकाले गए हैं.
इस तरह के प्रकरण में पहले भी मुंबई-अहमदाबाद से लगभग लगभग 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वही भोपाल पुलिस ने इसी प्रकरण में सीहोर के बीएसएनएल ऑफिस से अधीक्षक पीएस आते और एजेंट मोहम्मद फरीद अंसारी को गिरफ्तार किया है.
बीएसएनएल अधीक्षक पीएस आते पर विभाग के द्वारा जारी किए गए परिपत्र एवं निर्देशों का उल्लंघन करते हुए डुप्लीकेट सिम जारी करते था. वही मोहम्मद अंसारी बीएसएनएल द्वारा बीएसएनएल सिम जारी करने के लिए अधिकृत ना होने के बाद भी आरोपी पीएस परते का सिम जारी करने में सहयोग करता था. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.