ETV Bharat / state

ठग गिरोह का खुलासाः कई जिलों में व्यापारियों को लगा चुका है चूना

राजधानी भोपाल की हबीबगंज पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो प्रदेश के कई जिलों में व्यापारियों से लाखों की ठगी करके फरार हो जाते थे.

भोपाल पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगी करने वाला गिरोह
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 11:44 PM IST

भोपाल। प्रदेश में ठगी के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन भोपाल में फिल्मी अंदाज में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी नकली व्यापारी बनकर ठगी को अंजाम देते थे. हबीबगंज थाना पुलिस ने इन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.

भोपाल पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगी करने वाला गिरोह
गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पुलिस ने करीब 92 हजार 468 रुपये का पेंट और प्राइमर बरामद किया है. ये शातिर ठग दुकानदारों से व्यापारी बनकर बात करते थे और उनसे समान लेकर पेमेंट के नाम पर फर्जी चैक थमा देते थे. पुलिस ने बताया कि ये ठग फर्जी चैक पर खाताधारक के फर्जी साइन कर पेंट की दुकानों से सामान लेते थे. इस वारदात में जो कार इस्तेमाल करते थे, उसमें भी फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे और उस कार में ही माल रखकर कम दामों में ग्राहकों को बेच देते थे.धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में चार लोग हैं जिनका नाम गौरव त्रिवेदी उर्फ मंजीत, गोपाल यादव, धीरज शरण उर्फ नितिन और प्रणव सक्सेना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये शातिर ठक अपने इसी शातिराना अंदाज से इंदौर, उज्जैन, धार समेट प्रदेश के कई जिलों के व्यापारियों को ठग चुके हैं.

भोपाल। प्रदेश में ठगी के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन भोपाल में फिल्मी अंदाज में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी नकली व्यापारी बनकर ठगी को अंजाम देते थे. हबीबगंज थाना पुलिस ने इन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.

भोपाल पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगी करने वाला गिरोह
गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पुलिस ने करीब 92 हजार 468 रुपये का पेंट और प्राइमर बरामद किया है. ये शातिर ठग दुकानदारों से व्यापारी बनकर बात करते थे और उनसे समान लेकर पेमेंट के नाम पर फर्जी चैक थमा देते थे. पुलिस ने बताया कि ये ठग फर्जी चैक पर खाताधारक के फर्जी साइन कर पेंट की दुकानों से सामान लेते थे. इस वारदात में जो कार इस्तेमाल करते थे, उसमें भी फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे और उस कार में ही माल रखकर कम दामों में ग्राहकों को बेच देते थे.धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में चार लोग हैं जिनका नाम गौरव त्रिवेदी उर्फ मंजीत, गोपाल यादव, धीरज शरण उर्फ नितिन और प्रणव सक्सेना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये शातिर ठक अपने इसी शातिराना अंदाज से इंदौर, उज्जैन, धार समेट प्रदेश के कई जिलों के व्यापारियों को ठग चुके हैं.
Intro:प्रदेश में ठगी के मामले आये दिन आते रहते हैं पर इस तरह के शातिर ठग सिनेमा में ही दिखाई जाते हैं परंतु भोपाल में ऐसा ही मामला एक सामने आया है जहां हबीबगंज थाना पुलिस द्वारा शातिर ठगों को पकड़ा गया ,,,Body:हबीबगंज पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से करीब 92468 का पेंट एवं प्राइमर बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई,,ये दुकानदारों से व्यापारी बनकर जाते और बात करते थे और उनसे समान लेते और किसी भी के नाम का जो खाता बंद हो चुका है चेक बनाकर उसे दे दिया करते थे जब वह पैसे निकालने बैंक जाता तो उसे पैसे नहीं मिलते थे जिससे वह अपने को ठगा महसूस करता था,,,,
ठग फर्जी चेक बुक के चैक से खाताधारक के फर्जी साइन कर पेंट की दुकानों को सामान ले कर वारदात में कार इस्तेमाल कर उसमें फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर माल रख कर उन्हें कम दामों पर ग्राहकों को बेच कर फरार हो जाते थे,,,
धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में चार लोग हैं जिनका नाम गौरव त्रिवेदी उर्फ मंजीत, गोपाल यादव ,धीरज शरण उर्फ नितिन, प्रणव सक्सेना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,,
Conclusion:यह इस तरह वारदात को इंदौर उज्जैन धार व मध्य प्रदेश के कई अन्य जिलों में दे चुके हैं,,,,ये अपराध के दौरान एक इंडिगो कार व एक इनोवा कार का उपयोग करते थे और उसका नम्बर प्लेट बदल देते थे जिससे कि कोई पकड़ ना पाए,,,,,,

बाइट:संजय साहू asp
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.