भोपाल। मध्य प्रदेश सहित पांच राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ में थे. तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ बिलासपुर में आयोजित मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में. दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर निशान साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से राहुल गांधी पर आरोप लगाए तो राहुल गांधी ने भी उन पर पलटवार किया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "नरेंद्र मोदी रिमोट कंट्रोल का बटन दबाते हैं तो अदानी को मुंबई एयरपोर्ट रेलवे का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है."
मोदी ने कहा था सिर्फ फोटो सेशन कराने जाते हैं कांग्रेस नेता: बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि "कांग्रेस आज भी उसी पुराने ढर्रे और उसी पुरानी मानसिकता के साथ चल रही है. चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए उनके नेताओं के लिए गरीब का जीवन मायने नहीं रखता है. कांग्रेस नेताओं के लिए गरीब का जीवन एक एडवेंचर टूरिज्म है. कांग्रेस के नेता के लिए गरीब की बस्ती पिकनिक मनाने का, वीडियो शूटिंग कराने का लोकेशन बन गई है. कांग्रेस के लिए गरीब किसान का खेत फोटो सेशन का मैदान बन गया है. इन्होंने अतीत में भी यही काम किया. देश-विदेश के अपने दोस्तों में भारत की गरीबी का माखोल उड़ाया और आज भी यह यही कर रहे हैं. जबकि भाजपा की सरकार भारत को मजबूत भी बना रही है. बीजेपी की यही तस्वीर दुनिया को दिखा भी रहे हैं."
-
कांग्रेस के नेताओं के लिए गरीब किसान का खेत फोटो सेशन का मैदान है, जबकि भाजपा की सरकार भारत को भव्य भी बना रही है और यही तस्वीर दुनिया को दिखा भी रही है। कांग्रेस और भाजपा के बीच यही सबसे बड़ा फर्क है। pic.twitter.com/WKcSgy3amY
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस के नेताओं के लिए गरीब किसान का खेत फोटो सेशन का मैदान है, जबकि भाजपा की सरकार भारत को भव्य भी बना रही है और यही तस्वीर दुनिया को दिखा भी रही है। कांग्रेस और भाजपा के बीच यही सबसे बड़ा फर्क है। pic.twitter.com/WKcSgy3amY
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2023कांग्रेस के नेताओं के लिए गरीब किसान का खेत फोटो सेशन का मैदान है, जबकि भाजपा की सरकार भारत को भव्य भी बना रही है और यही तस्वीर दुनिया को दिखा भी रही है। कांग्रेस और भाजपा के बीच यही सबसे बड़ा फर्क है। pic.twitter.com/WKcSgy3amY
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2023
-
नरेंद्र मोदी जी रिमोट कंट्रोल का बटन दबाते हैं तो अडानी को मुंबई एयरपोर्ट, रेलवे का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है।
— Congress (@INCIndia) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम बटन दबाते हैं तो किसान को खाते में पैसा मिलता है, अंग्रेजी स्कूल खुलते हैं।
BJP बटन दबाती है तो पब्लिक सेक्टर प्राइवेटाइज हो जाता है, आपका जल, जंगल, जमीन अडानी के… pic.twitter.com/npZwlGzypA
">नरेंद्र मोदी जी रिमोट कंट्रोल का बटन दबाते हैं तो अडानी को मुंबई एयरपोर्ट, रेलवे का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है।
— Congress (@INCIndia) September 25, 2023
हम बटन दबाते हैं तो किसान को खाते में पैसा मिलता है, अंग्रेजी स्कूल खुलते हैं।
BJP बटन दबाती है तो पब्लिक सेक्टर प्राइवेटाइज हो जाता है, आपका जल, जंगल, जमीन अडानी के… pic.twitter.com/npZwlGzypAनरेंद्र मोदी जी रिमोट कंट्रोल का बटन दबाते हैं तो अडानी को मुंबई एयरपोर्ट, रेलवे का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है।
— Congress (@INCIndia) September 25, 2023
हम बटन दबाते हैं तो किसान को खाते में पैसा मिलता है, अंग्रेजी स्कूल खुलते हैं।
BJP बटन दबाती है तो पब्लिक सेक्टर प्राइवेटाइज हो जाता है, आपका जल, जंगल, जमीन अडानी के… pic.twitter.com/npZwlGzypA
राहुल गांधी ने किया पलटवार: उधर बिलासपुर में आवास न्याय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि "हमने जैसे ही बटन दबाया तो हजारों करोड़ रुपये सीधे छत्तीसगढ़ के गरीब जनता की खाते में गए, लेकिन बीजेपी और नरेंद्र मोदी चोरी छुपे रिमोट कंट्रोल दबाते हैं और जैसे ही रिमोट कंट्रोल का बटन दबता है, तो दूसरी तरफ अदानी को मुंबई एयरपोर्ट का रेलवे का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है. जबकि हम बटन दबाते हैं, तो किसी के खाते में पैसा मिलता है. अंग्रेजी स्कूल खुलते हैं, लेकिन जब बीजेपी बटन दबाती है, तो पब्लिक सेक्टर प्राइवेट सेक्टर हो जाता है. आपका जल-जंगल-जमीन अडानी के हवाले हो जाता है.