ETV Bharat / state

सीएम और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के झूठ की पोल प्रधानमंत्री मोदी ने खोल दी है- कुणाल चौधरी - Kunal Chaudhary

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सीएम शिवराज से इस्तीफे की मांग की है, कुणाल का कहना है कि शिवराज सरकार प्रदेश की जनता से झूठ बोल रही है और इस झूठ का पर्दाफाश प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में किया है, मामला पीएम आवास योजना का है, पढ़ें पूरी खबर..

kunal chaudhary
सीएम शिवराज कुणाल
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 3:31 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा के एक बड़े झूठ की पीएम नरेंद्र मोदी ने पोल खोल दी है. यह आरोप मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्यप्रदेश की जनता के विश्वास के साथ बहुत बड़ा गड़बड़ घोटाला किया है. कुणाल चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में ढाई लाख लोगों को घर मिलना था, उनमें से सिर्फ एक लाख 75 हजार लोगों को आवंटन हुआ है. लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी इसे दो लाख बता रही है.

कुणाल चौधरी ने साधा सीएम शिवराज और वीडी शर्मा पर निशाना
कुणाल चौधरी ने कहा है कि यहां पर सीधे 75 हजार लोगों के साथ प्रदेश सरकार ने छलावा करते हुए बड़ा घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि यह एक लाख 75 हजार के आंकड़े की पुष्टि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में दी है. जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दो लाख की बात कर रहे हैं. कुणाल कहते हैं कि बीजेपी जो प्रेस नोट जारी कर रही है, उसमें दो लाख 43 हजार की बात की जा रही है, जिससे साबित होता है कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम किया है और इसलिए शिवराज सिंह चौहान को सीएम की कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. कुणाल चौधरी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर झूठे आरोप मढ़े कि कांग्रेस की सरकार गरीबों के छत छीनना चाहती थी, यह बेहद निंदनीय है चौधरी ने कहा कि कांग्रेसी सरकार के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ढाई लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र बनाना चाहा था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा उसे काम ना करने का कहीं ना कहीं किया गया. कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने ढाई लाख से कम मकान उत्तर प्रदेश के गरीब लोगों का हक मारा है और साफ है कि जो गरीबों के ऊपर आई आपदा को अवसर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे सीएम को पद पर रहने का अधिकार नहीं है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा के एक बड़े झूठ की पीएम नरेंद्र मोदी ने पोल खोल दी है. यह आरोप मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्यप्रदेश की जनता के विश्वास के साथ बहुत बड़ा गड़बड़ घोटाला किया है. कुणाल चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में ढाई लाख लोगों को घर मिलना था, उनमें से सिर्फ एक लाख 75 हजार लोगों को आवंटन हुआ है. लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी इसे दो लाख बता रही है.

कुणाल चौधरी ने साधा सीएम शिवराज और वीडी शर्मा पर निशाना
कुणाल चौधरी ने कहा है कि यहां पर सीधे 75 हजार लोगों के साथ प्रदेश सरकार ने छलावा करते हुए बड़ा घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि यह एक लाख 75 हजार के आंकड़े की पुष्टि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में दी है. जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दो लाख की बात कर रहे हैं. कुणाल कहते हैं कि बीजेपी जो प्रेस नोट जारी कर रही है, उसमें दो लाख 43 हजार की बात की जा रही है, जिससे साबित होता है कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम किया है और इसलिए शिवराज सिंह चौहान को सीएम की कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. कुणाल चौधरी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर झूठे आरोप मढ़े कि कांग्रेस की सरकार गरीबों के छत छीनना चाहती थी, यह बेहद निंदनीय है चौधरी ने कहा कि कांग्रेसी सरकार के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ढाई लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र बनाना चाहा था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा उसे काम ना करने का कहीं ना कहीं किया गया. कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने ढाई लाख से कम मकान उत्तर प्रदेश के गरीब लोगों का हक मारा है और साफ है कि जो गरीबों के ऊपर आई आपदा को अवसर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे सीएम को पद पर रहने का अधिकार नहीं है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.