ETV Bharat / state

वेबकास्ट के जरिए विदिशा के पंचायत सचिव से पीएम ने की बात, रासायनिक खाद के कम उपयोग का दिया सुझाव - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कृषि मंत्रालय के तहत वेबकास्ट पर प्रधानमंत्री ने किसान मुकेश से बात की, कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ने किसान के खातों में 8 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की है. प्रदेश के सीएम और कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है.

Talk via webcast
वेबकास्ट के जरिए की बात
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 10:45 PM IST

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि मंत्रालय के एक कार्यक्रम के तहत जिले के लटेरी के किसान मुकेश शर्मा से बात की. मुकेश शर्मा प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लटेरी के सचिव हैं.

Talk via webcast
वेबकास्ट के जरिए की बात

कार्यक्रम के कुछ जरूरी बिंदु

  1. पीएम किसान एंड लांच ऑफ फाइनेंशियल फैसिलिटी अंडर एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड कार्यक्रम के मौके पर प्रधानमंत्री ने 8 करोड़ 55 लाख किसानों के खातों में 17 हजार 100 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए.
  2. प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश सहित कर्नाटक और गुजरात के किसान संघों से भी बात की.
  3. वेबकास्ट पर चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान मुकेश शर्मा से कहा कि वे अपने साथियों को रासायनिक खाद और कीटनाशक का कम उपयोग करने के लिए प्रेरित करें, जिससे जमीन का स्वास्थ्य सुधारने में मदद मिलेगी.

किसानों के लिए समिति का संचालन

मुकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनकी समिति में 1125 किसान जुड़े हैं. यह समिति फसल बीमा, किसानों को खाद-बीज मुहैया कराने, कृषि उत्पाद के क्रय कार्य में लगातार सक्रिय है. समिति में सदस्यों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जाता है.

मुख्यमंत्री ने दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार सभी जरुरी कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम ने किसानों के हित में कई जरुरी फैसले लिए हैं, जिनमें किसानों की दुगनी आय भी शामिल है.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने जताया आभार

कृषि मंत्री कमल पटेल ने एग्री इंफ्रस्ट्रक्चर फंड के तहत सहकारी समितियों को वित्त-पोषण सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है. मंत्री ने किसान को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि उसे यह सुविधा मिली है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों की स्थिति में बदलाव आएगा. बता दें कि कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के किसान मंत्री कमल पटेल ने भाग लिया.

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि मंत्रालय के एक कार्यक्रम के तहत जिले के लटेरी के किसान मुकेश शर्मा से बात की. मुकेश शर्मा प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लटेरी के सचिव हैं.

Talk via webcast
वेबकास्ट के जरिए की बात

कार्यक्रम के कुछ जरूरी बिंदु

  1. पीएम किसान एंड लांच ऑफ फाइनेंशियल फैसिलिटी अंडर एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड कार्यक्रम के मौके पर प्रधानमंत्री ने 8 करोड़ 55 लाख किसानों के खातों में 17 हजार 100 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए.
  2. प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश सहित कर्नाटक और गुजरात के किसान संघों से भी बात की.
  3. वेबकास्ट पर चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान मुकेश शर्मा से कहा कि वे अपने साथियों को रासायनिक खाद और कीटनाशक का कम उपयोग करने के लिए प्रेरित करें, जिससे जमीन का स्वास्थ्य सुधारने में मदद मिलेगी.

किसानों के लिए समिति का संचालन

मुकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनकी समिति में 1125 किसान जुड़े हैं. यह समिति फसल बीमा, किसानों को खाद-बीज मुहैया कराने, कृषि उत्पाद के क्रय कार्य में लगातार सक्रिय है. समिति में सदस्यों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जाता है.

मुख्यमंत्री ने दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार सभी जरुरी कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम ने किसानों के हित में कई जरुरी फैसले लिए हैं, जिनमें किसानों की दुगनी आय भी शामिल है.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने जताया आभार

कृषि मंत्री कमल पटेल ने एग्री इंफ्रस्ट्रक्चर फंड के तहत सहकारी समितियों को वित्त-पोषण सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है. मंत्री ने किसान को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि उसे यह सुविधा मिली है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों की स्थिति में बदलाव आएगा. बता दें कि कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के किसान मंत्री कमल पटेल ने भाग लिया.

Last Updated : Aug 9, 2020, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.